18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : अगमकुआं पहाड़ी से त्रिलोकी नगर होते हुए पुरानी बाईपास तक सड़कें होगी दुरुस्त

142 में महज 71 निकायों का बनाया एमआईएस लॉग-इन कार्यालयों के निरीक्षण में सामने आयी लापरवाही पटना : आंकड़ों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एमआईएस) तैयार करने की जिम्मेदारी एजेंसी को दी. लेकिन, साल भर बाद भी एजेंसी के हाथ खाली हैं. इसका खुलासा तब हुआ […]

142 में महज 71 निकायों का बनाया एमआईएस लॉग-इन
कार्यालयों के निरीक्षण में सामने आयी लापरवाही
पटना : आंकड़ों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एमआईएस) तैयार करने की जिम्मेदारी एजेंसी को दी. लेकिन, साल भर बाद भी एजेंसी के हाथ खाली हैं.
इसका खुलासा तब हुआ जब नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने इंदिरा भवन स्थित इनके कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. पता चला कि एजेंसी ने 142 नगर निकायों में से महज 71 का ही एमआईएस लॉग-इन तैयार किया है. उससे भी आश्चर्यजनक है कि तैयार हुए लॉग-इन में से 50 फीसदी आज तक खुले ही नहीं. पटना, गया, कटिहार और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों ने लॉग-इन रहने के बावजूद ऑनलाइन रिपोर्टिंग की शुरुआत नहीं की. इस को देखते हुए मंत्री ने प्रधान सचिव को कार्रवाई का निर्देश देते हुए एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है.
इसी भवन में स्थित राष्ट्रीय शहरी अाजीविका मिशन (एनयूएलएम) के कार्यालय का निरीक्षण पता लगा कि नौ आश्रय स्थल बन कर तैयार हैं, लेकिन कुछ सामग्रियों की वजह से इसे लंबे समय से ऑपरेशनल नहीं किया जा रहा. मंत्री ने इन मुद्दों पर भी प्रधान सचिव से रिपोर्ट तलब की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel