Advertisement
पटना दारोगा बहाली : दौड़ में बाजी मार रहीं महिलाएं, लेकिन लंबाई में पिछड़ रहीं
पटना : दारोगा बहाली की शारीरिक परीक्षा में विवाहित महिलाओं को मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद ही दौड़ परीक्षा में शामिल किया जा रहा है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए आने वाली महिलाओं का बोर्ड मेडिकल कर रहा […]
पटना : दारोगा बहाली की शारीरिक परीक्षा में विवाहित महिलाओं को मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद ही दौड़ परीक्षा में शामिल किया जा रहा है.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए आने वाली महिलाओं का बोर्ड मेडिकल कर रहा है. चिकित्सक द्वारा फिट का सर्टिफिकेट देने के बाद ही विवाहित महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में शामिल किया जाता है.
महिला अभ्यर्थियों की दौड़ में उत्तीर्ण होने का अनुपात पुरुषों की तुलना में अधिक है. बीते दो दिन का रिकाॅर्ड इसकी तस्दीक कर रहा है. हालांकि महिला अभ्यर्थियों की लंबाई सफलता में बाधक बनी हुई है. पुलिस के 1717 पदों के लिए गर्दनीबाग स्थित पटना हाईस्कूल में शारीरिक परीक्षा आयोजित की जा रही है.
बुधवार को 746 महिला अभ्यर्थियाें ने परीक्षा में भाग लिया. इसमें स 606 दौड़ में पास हो गयीं. मंगलवार को 471 में से 338 ने दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की थीं. दौड़ में बाजी मारने वाली महिलाओं की सफलता का औसत करीब 85 फीसदी है. हालांकि, दौड़ में सफल महिला अभ्यर्थी लंबाई में मात खा रही हैं. महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement