Advertisement
दानापुर : नकली पार्ट्स व मोबिल बेचने वाली दुकानों पर छापा
दो दुकानदार गिरफ्तार दानापुर : हीरो मोटर्स कंपनी के नाम पर बाइक के नकली पार्ट्स व मोबिल की नगर में बेरोकटोक धड़ल्ले से बिक्री जारी है. नकली पार्ट्स व मोबिल के बेचे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन ने अधिकारियों के साथ […]
दो दुकानदार गिरफ्तार
दानापुर : हीरो मोटर्स कंपनी के नाम पर बाइक के नकली पार्ट्स व मोबिल की नगर में बेरोकटोक धड़ल्ले से बिक्री जारी है. नकली पार्ट्स व मोबिल के बेचे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन ने अधिकारियों के साथ मार्शल बाजार मोड़, डायना सिनेमा व पीपा पुल मार्ग स्थित चार दुकानों में छापेमारी कर मामले का भंडाफोड किया.
पुलिस के सहयोग से छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों को देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. ब्रांड के अधिकारियों ने मार्शल बाजार
मोड़ स्थित केदार ऑटो पार्ट्स व सिंह ऑटो पार्ट्स नामक दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली मोबिल व पार्ट्स बरामद किया. दोनों दुकानों को सील कर दिया गया. केदार ऑटो पार्ट्स के मालिक शंभु नाथ व सिंह ऑटो पार्ट्स के मालिक राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डायना सिनेमा हॉल के समीप संजय की दुकान पर छापेमारी करने पहुंची टीम को देखकर दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया. गिरफ्तार दुकानदार शंभु नाथ ने बताया कि नकली पार्ट्स व मोबिल पीपा पुल घाट स्थित राज ऑटो के मालिक पप्पू से लेकर बेचते हैं और मोबिल सेंटर एग्जीबिशन रोड लवकुश टावर, पटना से भी लाकर बेचते हैं. मोबिल सेंटर के मालिक महावीर हैं.
श्री हुसैन ने बताया कि केदार ऑटो पार्ट्स के मालिक शंभुनाथ, सिंह ऑटो पार्ट्स के मालिक राकेश कुमार , राजू ऑटो पार्ट्स मालिक पप्पू , संजय व मोबिल सेंटर के मालिक महावीर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि नकली मोबिल व पार्ट्स बेचने के आरोप में दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है. कंपनी के डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन ने नकली मोबिल व पार्ट्स बेचने वाले पांच दुकानदारों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement