19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद : सुरक्षा को लेकर बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल

पटना : पेट्रोल और डीजल के मुल्य में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं, कांग्रेस के इस बंदी का साथ बिहार में राजद का मिला हुआ है. इसको लेकर शनिवार को प्रदेश प्रभारी कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सह राजद […]

पटना : पेट्रोल और डीजल के मुल्य में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं, कांग्रेस के इस बंदी का साथ बिहार में राजद का मिला हुआ है. इसको लेकर शनिवार को प्रदेश प्रभारी कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सह राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात भी हुई थी. वहीं, बंद को असरदार बनाने के लिए आज भी मंथन चल रहा है. इसी क्रम में बंदी के दौरान छात्रों को परेशानी न हो इसलिए सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखा जायेगा. प्राइवेट स्कूल और चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया की एसोसिएशन ने बच्चों के सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

गौरतलब हो कि शनिवार देर शाम ही कई स्कूलों ने सोमवार को भारत बंद के मद्देनजर स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया था. मगर, कई स्कूलों ने इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी थी. जिससे छात्र और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. जिसके बाद पूरे स्थिति को देखने और समझने के बाद प्राइवेट स्कूल और चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. ज्ञात हो की यह फैसला सिर्फ प्राइवेट स्कूलों के लिए है. इस संबंध में सरकारी स्कूलों के बंदी को लेकर कोई आदेश नहीं आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें