सृजन घोटाले से जुड़े व टैक्स न देने वालों पर कार्रवाई
पटना : आयकर विभाग की टीम ने पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार में गुरुवार को छापेमारी की. सृजन घोटाले से जुड़े लोगों से लेकर आयकर विभाग को टैक्स नहीं चुकाने वालों के सभी ठिकानों पर छापा मारा गया.
पटना में रेखा मोदी के एसपी वर्मा रोड स्थित आवास, रेखा के करीबी अशोक कुमार और कंकड़बाग में जालान ज्वेलरी और उसके मालिक रवि जालान के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. सूत्रों ने बताया कि सृजन घोटाले की जांच में रेखा मोदी के लिंक भी एजेंसियों को मिला था. पैसे के लेनदेन करने की जानकारी के बाद एजेंसियां सक्रिय हुई थीं.
पटना के एसपी वर्मा रोड पर आयकर विभाग की टीम दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रेखा मोदी के आवास पर पहुंची. यहां भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. पटना के एसपी वर्मा रोड के पास ही स्थित ऋतिक बुटिक और अशोक कुमार के यहां भी छापा मारा गया. बताया जाता है कि अशोक कुमार रेखा मोदी के करीबी हैं. सूत्रों ने बताया कि सृजन घोटाले से संबंधित लोगों के यहां कई शहरों में छापेमारी हुई है. इसके अलावा, दिल्ली में जीटीएस और गार्डेनिया बिल्डरों के यहां सर्वे चल रहा है.
कई दस्तावेज बरामद जांच जारी
भागलपुर में प्लानेट फैशन, पुरुषम, बिग शॉप, रिबॉक, स्पाइकर, प्रगति फैशन, फैशन प्वाइंट पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. प्रगति फैशन के स्वामी के यहां भी जांच हुई. भागलपुर में ही सृजन घोटाले के आरोपी विपिन शर्मा, प्रणव घोष, विपिन कुमार घोष, बिगशॉप के स्वामी किशोर घोष और डॉली घोष, दीपक वर्मा के यहां भी छापेमारी हुई है. इसके अलावा, भागलपुर के कपड़ा व्यवसायी पवन मेहरिया, अभिषेक कुमार उर्फ दीपक वर्मा और पूर्णिया में डब्ल्यू और बिग शॉप के यहां छापेमारी हुई है.
भागलपुर के पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार के यहां भी छापेमारी हुई है. कटिहार में मॉन्टे कार्लो के यहां भी जांच की सूचना मिली है. सूत्रों ने बताया कि बड़े पैमाने पर इनके यहां से दस्तावेज बरामद हुए हैं. फिलहाल अधिकारी जांच में जुटे हैं. करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की आशंका जतायी जा रही है.