Advertisement
पटना : अभिभावकों को नये सत्र से स्कूल फीस में राहत की उम्मीद
पटना : प्राइवेट स्कूलों में हर साल फीस वृद्धि अभिभावकों की कमर तोड़ देती है. हर शैक्षणिक सत्र के शुरुआती महीने में तो लोगों के घर का बजट बिगड़ जाता है. अभिभावकों की इस पीड़ा को ‘प्रभात खबर’ समय-समय पर उठाता रहा है. इस बीच उपमुख्यमंत्री द्वारा राज्य में फीस नियंत्रण कानून बनाने की घोषणा […]
पटना : प्राइवेट स्कूलों में हर साल फीस वृद्धि अभिभावकों की कमर तोड़ देती है. हर शैक्षणिक सत्र के शुरुआती महीने में तो लोगों के घर का बजट बिगड़ जाता है. अभिभावकों की इस पीड़ा को ‘प्रभात खबर’ समय-समय पर उठाता रहा है. इस बीच उपमुख्यमंत्री द्वारा राज्य में फीस नियंत्रण कानून बनाने की घोषणा किये जाने से अभिभावकों में राहत की आस बंधी है. कानून बनने पर राज्य में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगेगा. अगले वर्ष नया सत्र शुरू होने से पूर्व यदि राज्य में यह कानून बन जाता है, तो अभिभावकों को राहत मिलेगी.
हाईकोर्ट में भी चल रहा है फीस वृद्धि का मामला
फीस वृद्धि से संबंधित एक मामला पटना हाई कोर्ट में चल रहा है. पिछले मार्च महीने में ही हाई कोर्ट ने फीस वृद्धि पर राज्य सरकार से कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की थी. इस पर राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया था कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाना फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने के मामले में सरकार कानून बनाने पर विचार कर रही है. दूसरे राज्यों में जहां भी ऐसे कानून हैं, उनकी समीक्षा की जा रही है. इस संबंध में सरकार जल्द ही अंतिम फैसला लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement