Advertisement
पटना : सचिवालय सहायकों की नियुक्ति के लिए 18 को होगी काउंसेलिंग
पटना : सचिवालय सहायकों की कमी को दूर करने के लिए नियुक्ति की कवायद तेज हो गयी है. 327 अभ्यर्थियों के चयन के बाद स्क्रूटनी का काम तेजी से पिछले दिनों निबटाया गया. अब उनकी काउंसेलिंग की तिथि तय कर दी गयी है. 18 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से काउंसेलिंग होगी. सिंचाई भवन […]
पटना : सचिवालय सहायकों की कमी को दूर करने के लिए नियुक्ति की कवायद तेज हो गयी है. 327 अभ्यर्थियों के चयन के बाद स्क्रूटनी का काम तेजी से पिछले दिनों निबटाया गया. अब उनकी काउंसेलिंग की तिथि तय कर दी गयी है.
18 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से काउंसेलिंग होगी. सिंचाई भवन स्थित अधिवेशन भवन में सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. दो पालियों में काउंसेलिंग होगी. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो एक माह के अंदर 327 सहायकों की नियुक्ति हो जायेगी.
सूत्रों के अनुसार सचिवालय सहायकों के करीब 2700 पद हैं. वर्तमान में करीब 1500 ही काम कर रहे हैं. शेष पद खाली हैं. 327 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बाद काफी राहत मिलेगी. बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 24 जुलाई को ही सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिदेशक कार्यालय, महाधिवक्ता कार्यालय, सभी आयोग व प्राधिकार के सचिव, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सचिवालय तक को पत्र भेजा था.
बिहार सचिवालय सेवा के सहायकों के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में स्वीकृत बल व कार्यरत बल के साथ ही रिक्ति की सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया था. विभागीय सूत्रों ने बताया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजनी थी. इसके लिए विभाग स्तर पर पूरा विवरण मांगा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement