10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश का कहर : बरौनी-कटिहार रेलखंड में ट्रैक पर पानी, आज रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

पटना : सोनपुर मंडल के बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमीनिया व साहिबपुर कमाल स्टेशनों के बीच दो सितंबर से बाढ़ का पानी ट्रैक पर चढ़ने के कारण रेल सेवाएं बाधित हो रही हैं. पानी के कारण ट्रैक किनारे की मिट्टी धंस गयी और डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन बाधित हो गया. हालांकि, रेल परिचालन बहाल […]

पटना : सोनपुर मंडल के बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमीनिया व साहिबपुर कमाल स्टेशनों के बीच दो सितंबर से बाढ़ का पानी ट्रैक पर चढ़ने के कारण रेल सेवाएं बाधित हो रही हैं. पानी के कारण ट्रैक किनारे की मिट्टी धंस गयी और डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन बाधित हो गया.
हालांकि, रेल परिचालन बहाल करने को लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है और संभावना है कि बुधवार की दोपहर तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया जाये. रेलखंड बाधित होने की वजह से बुधवार को भी राज्यरानी एक्सप्रेस, कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द और कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
वहीं, पूर्णिया कोर्ट-हाटिया-पूर्णिया कोर्ट के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या संख्या 18626/18625 का पटना में ही आंशिक समापन किया गया है और पटना-पूर्णिया कोर्ट-पटना के बीच ट्रेन रद्द रहेंगी. इसके साथ ही बुधवार को आनंद विहार से
खुली ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार-गुवाहाटी नॉर्थ इस्ट ईस्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पाटलिपुत्र-बरौनी-कटिहार के बदले पटना जंक्शन-किऊल-मालदा टाउन-कुमेदपुर के रास्ते जायेगी और ट्रेन पटना जंक्शन व मोकामा स्टेशन पर भी रुकेगी.
आज रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
– 28181/28182 बरौनी-कटिहार-बरौनी लिंक एक्सप्रेस
– 23226/23225 बरौनी-सहरसा-बरौनी लिंक एक्सप्रेस
– 12567/12568 राज्यरानी एक्स.
– 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस
– 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्स.
समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
– तीन सितंबर को लालगढ़ से चल चुकी 15910 अवध-आसाम एक्सप्रेस
– तीन सितंबर को जयपुर से चल चुकी 19709 कविगुरू एक्सप्रेस
– चार सितंबर को अमृतसर से खुली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस
– चार सितंबर को अजमेर से खुली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस
– चार सितंबर को अमृतसर से खुली 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें