Advertisement
पटना : सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की खातिर दूल्हे को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार
शादी करने पहुंचे जूनियर इंजीनियर को मारी छह गोलियां पटना : बेऊर थाने के हसपुरा आर के बालिका मैरेज हॉल के पास दस जुलाई को शादी करने पहुंचे जूनियर इंजीनियर अमित कुमार को छह गोली मारने वाले सिरफिरे आशिक राजकुमार उर्फ छोटू को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके पास से वारदात में […]
शादी करने पहुंचे जूनियर इंजीनियर को मारी छह गोलियां
पटना : बेऊर थाने के हसपुरा आर के बालिका मैरेज हॉल के पास दस जुलाई को शादी करने पहुंचे जूनियर इंजीनियर अमित कुमार को छह गोली मारने वाले सिरफिरे आशिक राजकुमार उर्फ छोटू को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि उसके पास से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद नहीं हुआ है. राजकुमार के अनुसार उसने पिस्टल को फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है, लेकिन उसे रिमांड पर लेकर फिर से पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जायेगी.
बता दें कि राजकुमार एक संपन्न परिवार से है. उसके परिवार में एक जिलाधिकारी भी हैं. इसके अलावा राजकुमार के पिता के पास काफी संपत्ति है. पटना में एक मॉल भी है. एक भाई इंजीनियर है. राजकुमार अपने पिता के बिजनेस में सहयोग करता था. दूसरी ओर अमित के परिवार में भी एक न्यायिक पदाधिकारी हैं.
अलग जाति का होने से राजी नहीं थे लड़की के पिता, दूसरे से शादी तय करने पर था नाराज
पकड़ा गया राजकुमार गर्दनीबाग थाने के भीखाचक का रहने वाला है. उसका प्रेम प्रसंग मुहल्ले की ही एक युवती से एक साल से चल रहा था और दोनों आपस में शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण लड़की के पिता राजी नहीं थे. उन्होंने अमित से उसकी शादी ठीक कर दी थी. यह बात राजकुमार को पसंद नहीं आयी.
उसने लड़की के पिता को भी दूसरी जगह शादी ठीक नहीं करने की मनाही की थी, लेकिन लड़की के पिता ने शादी ठीक कर दी थी. राजकुमार ने इसके बाद अमित को फोन कर धमकी दी कि वह उस लड़की से शादी करने से इन्कार कर दें, अन्यथा वह उसे जान से मार देगा. अमित ने उसकी धमकी को अनसुना कर दिया और दस जुलाई बरात लेकर पहुंचा. बरात आर के बालिका मैरेज हॉल में टिकी थी.
इसी बीच अमित बाहर निकला तो पहले से इंतजार कर रहे राजकुमार ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर छह गोलियां मार दी. अमित घायल हो गया. हालांकि उसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ दिन बाद उसकी हालत में सुधार हो गया. अमित के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.
लड़की से होती थी घंटों बातचीत
पुलिस की अनुसंधान में अमित की होने वाली दुल्हन से एक ऐसा मोबाइल नंबर मिला, जिससे घंटों बात होती थी. इसके बाद पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का धमकी देने वाले मोबाइल नंबर से मिलान किया तो वह मैच कर गया. पुलिस को यह जानकारी मिल गयी कि इस घटना को राजकुमार ने अंजाम दिया है. लेकिन इस मामले में पुलिस किसी प्रकार की चूक नहीं चाहती थी, क्योंकि दोनों ही पक्षों के परिवार में उच्चाधिकारी थे.
इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से वारंट हासिल किया और फिर राजकुमार को गर्दनीबाग के भीखाचक से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी पश्चिमी रविंद्र कुमार ने राजकुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि की. लड़की की भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में उसकी संलिप्तता सामने नहीं आयी है. पूरे मामले की छानबीन जारी है. इस घटना को अकेले राजकुमार ने ही अंजाम दिया था.
स्टूडेंट लीडर है लड़की
लड़की बेली रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ती है. लड़की काफी तेज-तर्रार है और वह अपने कॉलेज के स्टूडेंट की लीडर है. मुहल्ले के ही होने के कारण राजकुमार व लड़की की नजदीकी बढ़ी थी और बाद में प्रेम में बदल गया था. राजकुमार उस लड़की से शादी करना चाहता था. राजकुमार के परिजनाें ने उसकी शादी दूसरी लड़की से कराने का काफी प्रयास किया था, लेकिन वह उसकी लड़की से शादी करने की जिद पर अड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement