Advertisement
पटना : फील्ड स्टाफ प्रतिनियुक्ति के विरोध में सचिवालय सेवा संघ
दो फाड़ हुए बिहार सरकार के सचिवालय कर्मचारी संघ सामान्य प्रशासन विभाग के इस कदम को बता रहा नियम विरुद्ध पटना : बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कर्मचारी दो फाड़ नजर आ रहे है. विभिन्न विभागों के सचिवालयों में फील्ड के अफसरों की प्रतिनियुक्ति ने यह स्थिति उत्पन्न कर दी है. सचिवालय सेवा संघ […]
दो फाड़ हुए बिहार सरकार के सचिवालय कर्मचारी
संघ सामान्य प्रशासन विभाग के इस कदम को बता रहा नियम विरुद्ध
पटना : बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कर्मचारी दो फाड़ नजर आ रहे है. विभिन्न विभागों के सचिवालयों में फील्ड के अफसरों की प्रतिनियुक्ति ने यह स्थिति उत्पन्न कर दी है. सचिवालय सेवा संघ सामान्य प्रशासन विभाग के इस कदम को नियमों के विरुद्ध और सचिवालय सेवा संवर्ग के कर्मचारियों पर धौंस जमाने वाला कदम बता रहा है. इससे सरकारी काम भी प्रभावित हो रहा है. संघ ने प्रतिनियुक्ति के विरोध की घोषणा कर दी है.
सचिवालयों में सहायक से लेकर निदेशक स्तर के करीब 3850 पदों पर बिहार सचिवालय सेवा संवर्ग के पदाधिकारी कार्यरत हैं. इस संवर्ग के पदों का पुनर्गठन भी किया जाना है. समान्य प्रशासन विभाग ने 44 विभाग, निगम में बड़ी संख्या में पद सृजित कर फील्ड के अफसरों को प्रतिनियुक्ति कर दिया है. सचिवालय सेवा संवर्ग के कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं.
सचिवालय सेवा संघ के महासचिव अमरेन्द्र नाथ सिंह का आरोप है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने सचिवालय स्थित प्रत्येक विभाग में 20 से 25 फील्ड के पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर दिया है. सचिवालय सेवा के सहायक का स्तर स्नातक स्तरीय परीक्षा के उच्चतम मेधा क्रम के पदाधिकारी का स्तर है जबकि सचिवालय मुफस्सिल (फील्ड) के पदाधिकारियों का न्यून स्तर. ऐसे में इन पदाधिकारी-कर्मियों की बिना पद के प्रतिनियुक्ति सेवा संवर्ग को क्षति पहुंचाना है. संघ नेकहा कि एेसा विभागाध्यक्षों पर मनमाना कार्य लेने के लिए किया गया. हम इसका विरोध कर रहे हैं.
बिहार सचिवालय सेवा के पद
— सहायक 2888
— प्रशाखा पदाधिकारी 750
— अवर सचिव 168
— उप सचिव 39
— निदेशक 05
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement