Advertisement
फर्जी नियुक्तिपत्र लेकर योगदान करने पहुंची महिला धरायी
नौबतपुर. नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय में योगदान करने संबंधी बेल्ट्रॉन कंपनी का फर्जी नियुक्तिपत्र तथा स्थानीय बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर से जारी आदेश फलक लेकर स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ के समक्ष योगदान करने पहुंची महिला को हिरासत में ले लिया गया. उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही. पूछताछ के लिए हिरासत में ली गयी […]
नौबतपुर. नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय में योगदान करने संबंधी बेल्ट्रॉन कंपनी का फर्जी नियुक्तिपत्र तथा स्थानीय बीडीओ के फर्जी हस्ताक्षर से जारी आदेश फलक लेकर स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ के समक्ष योगदान करने पहुंची महिला को हिरासत में ले लिया गया. उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही.
पूछताछ के लिए हिरासत में ली गयी महिला रीना देवी, पति शंकर मिस्त्री अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के रामपुर बैना गांव की रहने वाली है. उसके साथ दो बच्चे भी हैं. वह अपने बहनोई को साथ ले कर यहां योगदान करने पहुंची थी. बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि उक्त महिला उनके कक्ष में नियुक्तिपत्र लेकर पहुंची और कहा कि मेरी नियुक्ति हुई है.
आपके कार्यालय में मुझे योगदान करने का आदेश मिला है और नियुक्तिपत्र दिया. बीडीओ ने उस महिला को बरामदे में बैठने को कहा और छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि उनके जाली हस्ताक्षर से योगदान करने का आदेश फलक भी संलग्न था. साथ ही बेल्ट्रॉन पटना का पत्र था. उन्होंने बेल्ट्रॉन के अधिकारियों से बात की. जहां से बताया गया कि इस दफ्तर से कोई नियुक्तिपत्र जारी नहीं किया गया है.
तब उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया.
बीडीओ ने कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को पत्र भेजा. सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रखंड कार्यालय पहुंच उक्त महिला को हिरासत में ले कर थाना पहुंची. जहां पूछताछ की जा रही. पीड़िता ने बताया कि जहानाबाद के चंदन नाम के लड़के ने उससे पांच हजार रुपये लेकर यह फर्जी नियुक्तिपत्र दिया है. चंदन तथा इस मामले में संलग्न अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement