पटना : पूर्व मंत्री सह हम के वरिष्ठ नेता डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिख कर इंटर, स्नातक व बीएड के नामांकन में छात्रों को हो रही परेशानी से अवगत कराया है. उन्होंने पत्र में कहा है कि बिहार के महाविद्यालयों में जुलाई के प्रथम सप्ताह में पढ़ाई शुरू होती थी. इस वर्ष अब तक नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष परीक्षा समिति ने इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया. मेधा सूची के आधार पर छात्रों का नाम सभी कॉलेज को भेजा जिसमें काफी खामियां थीं. कुछ छात्र जो पहली सूची के अनुसार नामांकन ले चुके उनको दूसरे महाविद्यालय में नामांकन शुल्क लौटा कर भेजने का आदेश दिया गया है. छात्रों व महाविद्यालयों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सभी महाविद्यालयों में सीट खाली है, लेकिन छात्र अपने नजदीक के महाविद्यालय में नामांकन के लिए परेशान हो रहे हैं.