Advertisement
पंडारक : मजदूर को गोली मार कर किया घायल
पंडारक : ट्रेन पकड़ने जा रहे 36 वर्षीय मजदूर संजय कुमार पर अपराधियों ने गोली चला दी. इस घटना में मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना रविवार की सुबह पंडारक थाने के छपेरातर गांव के पास घटी. जख्मी को उपचार के लिए परिजनों ने पंडारक अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया […]
पंडारक : ट्रेन पकड़ने जा रहे 36 वर्षीय मजदूर संजय कुमार पर अपराधियों ने गोली चला दी. इस घटना में मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना रविवार की सुबह पंडारक थाने के छपेरातर गांव के पास घटी.
जख्मी को उपचार के लिए परिजनों ने पंडारक अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि गोली मजदूर के दाहिने हाथ व कंधों को छूकर निकल गयी. इससे शरीर के दोनों जगह जख्म है. हालांकि मरीज खतरे से बाहर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मजदूर प्रतिदिन मजदूरी करने पटना जाता है.
यह घटना उस वक्त हुए जब वह स्टेशन जा रहा था. बदमाशों ने उसे रोक लिया. फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी. इसी दौरान बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर फायर कर दिया. फायरिंग की आवाज सुन कर लोग दौड़े तो बदमाश भाग गया. जख्मी छपेरातर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. घायल मजदूर का बयान दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement