पटना : जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा प्रखंड की कुंजवा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार यादव और एक निजी डेयरी संचालक के द्वारा नौकरी का प्रलोभन देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पटना की महिला ने मुखिया मनोज कुमार यादव और सर्वोदय डेयरी के मालिक अरविंद कुमार यादव पर एक कमरे में बंद कर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने नाकेबंदी कर सर्वोदय डेयरी के मालिक सह कालीगंज चकमुंजे निवासी अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके का फायदा उठाकर मुखिया भाग निकलने में सफल हो गया.
पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भेज दिया गया. लेकिन, अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण पीड़ित की मेडिकल जांच नहीं हो पायी. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला मूल रूप से नालंदा की रहने वाली है. वह पटना के जगदेव पथ में किराये का मकान लेकर बिग बाजार में प्राइवेट नौकरी करती है. अरविंद कुमार को बराबर बिग बाजार जाने के क्रम में महिला से परिचय हो गया. फिर देखते- देखते इन दोनों का मोबाइल पर बातचीत होने लगी. अरविंद महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने का प्लान बनाने लगा.
बीते गुरुवार को अरविंद और मुखिया ने उसे अच्छी नौकरी देने का प्रलोभन देकर बिहटा आने को कहा. महिला गुरुवार को ट्रेन से बिहटा पहुंची. अरविंद अपनी बाइक पर दिनभर इधर- उधर उसे घुमाने के बाद शाम में मुखिया मनोज कुमार यादव के बिहटा के महावीर नगर स्थित मकान पर लेकर गया. जहां, दोनों ने मिल कर महिला को एक कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया. महिला के द्वारा शोर करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए दिनों मिल कर पूरी रात उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर शुक्रवार को महिला को बहला फुसलाकर कर दोनों ने बिहटा में ट्रेन पर चढ़ा दिया. महिला ट्रेन के खुलने के पूर्व दूसरी तरफ से कूद कर भागते हुए बिहटा थाना पहुंच गयी और न्याय की गुहार लगायी.
बिहटा थानाप्रभारी रंजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित के आवेदन पर एक आरोपित बिहटा कालीगंज चकमुंझे निवासी सह सर्वोदय डेयरी के संचालक अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.