पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिनके राज में दलितों का नरसंहार हुआ. जिन्होंने दलितों-पिछड़ों को पंचायत चुनाव में आरक्षण का हक नहीं दिया, वे आज इन समुदायों का वोट लेने के लिए लोजपा और रालोसपा को महागठबंधन में लाने के लिए बेचैन हैं. जर्जर मकान में टू-लेट का बोर्ड लगाइये या नो इंट्री का कोई फर्क नहीं पड़ता.
मोदी ने कहा है कि रेलवे के होटलों के बदले जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी यादव समेत 6 और लोगों को आरोपित बनाये जाने के लिए जांच एजेंसी के पास ठोस दस्तावेजी प्रमाण हैं. चाटुकारिता की हद है कि पार्टी के एक उपाध्यक्ष पहली बार विधायक बनने वाले शख्स को केंद्र की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के लिए चुनौती बता रहे हैं. इधर, उपमुख्यमंत्री 10 दिवसीय वन महोत्सव के पहले दिन बुधवार को अपने आवास में सुबह 8.30 बजे पौधारोपण करेंगे.