15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 31 जुलाई से

पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. परीक्षा 31 जुलाई से आरंभ होगी और 2 अगस्त तक चलेगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा. पहली पाली का संचालन सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक किया […]

पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. परीक्षा 31 जुलाई से आरंभ होगी और 2 अगस्त तक चलेगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा. पहली पाली का संचालन सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक किया जायेगा. जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 4:45 बजे तक चलेगी. प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जायेगा.
दो लाख 17 हजार 575 परीक्षार्थियों ने भरा है फॉर्म : श्री किशोर ने बताया कि पूर्व की ही तरह स्पॉस्टिक दृष्टि बाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नॉन मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. इससे संबंधित सूचना बोर्ड कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 2,17,575 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है.
परीक्षा का शेड्यूल31 जुलाई : पहली पाली में अंग्रेजी सामान्य तथा द्वितीय पाली में विज्ञानएक अगस्त : पहली पाली में मातृभाषा के तहत हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली तथा द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञानदो अगस्त: पहली पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी (कोई एक भाषा) व अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी तथा द्वितीय पाली में गणित
दूसरे दिन शांतिपूर्ण रही इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षातीसरे दिन की परीक्षा 16 जुलाई को होगी.
पहली पाली में साइंस की भौतिकी तथा आर्ट्स के होम साइंस की परीक्षा होगी. वहीं द्वितीय पाली में आर्ट्स की इतिहास, कॉमर्स की अर्थशास्त्र व वोकेशनल की ट्रेड-1 की परीक्षा होगी.
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा दूसरे दिन शनिवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुई. पहली पाली में कॉमर्स व साइंस के विद्यार्थियों के लिए भाषा विषय (अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू व मगही) की परीक्षा हुई. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दूसरे दिन भी सभी केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त रही.
उन्होंने बताया कि इस दिन पहली पाली में अंग्रेजी विषय के लिए कॉमर्स के 320 व साइंस के 1355 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. इसी तरह हिंदी के लिए कॉमर्स के 43 व साइंस के 108, संस्कृत के लिए साइंस के पांच, उर्दू के लिए साइंस के 25 व कॉमर्स के 12 तथा मगही व बांग्ला विषय के लिए साइंस के एक-एक परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा था. पहली ही पाली में आर्ट्स के परीक्षार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा हुई जिसके लिए 2 हजार 301 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. दूसरी पाली में आर्ट्स के विद्यार्थियों की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. वहीं वोकेशनल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए 32 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel