Advertisement
पटना : लिखित व साक्षात्कार के बाद रंजना बनीं महिला थाने की थानाध्यक्ष
पटना : लिखित व साक्षात्कार परीक्षा के बाद कोतवाली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रवि रंजना को महिला थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इस परीक्षा में पटना जिला पुलिस बल की 27 महिला सब इंस्पेक्टरों ने हिस्सा लिया था और सबसे अधिक नंबर रवि रंजना को प्राप्त हुए. दूसरे नंबर पर गांधी मैदान […]
पटना : लिखित व साक्षात्कार परीक्षा के बाद कोतवाली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रवि रंजना को महिला थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इस परीक्षा में पटना जिला पुलिस बल की 27 महिला सब इंस्पेक्टरों ने हिस्सा लिया था और सबसे अधिक नंबर रवि रंजना को प्राप्त हुए. दूसरे नंबर पर गांधी मैदान थाने की सब इंस्पेक्टर अर्चना सिन्हा व तीसरे स्थान पर गर्दनीबाग थाने की सब इंस्पेक्टर उपासना सिंह रहीं. अर्चना सिन्हा व उपासना सिंह को डीआईजी ने प्रशस्ति पत्र व पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया.
क्या-क्या पूछे गये थे सवाल
– महिला थाने की थानाध्यक्ष बनने पर पांच प्राथमिकताएं क्या होंगी?
– सीआरपीसी 161 व 164 में क्या अंतर है?
– हाल में हुए कुछ कानूनी बदलाव के संबंध में जानकारी दें?
– छेड़खानी का मामला आने पर किस तरह कार्रवाई की जानी चाहिए?
– एसिड अटैैक में क्या-क्या कार्रवाई की जानी चाहिए?
– अश्लील तस्वीर को वायरल करने के मामले में आईपीसी की कौन-सी धारा लगनी चाहिए?
– एक से अधिक शादी करने के मामले में कौन-सी आईपीसी धारा में कार्रवाई होनी चाहिए?
– रेप पीड़िता की मेडिकल जांच में किन-किन बाताें का ध्यान रखना चाहिए?
पटना व नालंदा जिलों में भी परीक्षा के आधार पर हो तैनाती
महिला थानाध्यक्ष के पद पर परीक्षा के आधार पर की गयी तैनाती के बाद अब डीआईजी ने पटना व नालंदा के एसपी को अन्य थानों में भी इसी प्रक्रिया के तहत थानाध्यक्षों की तैनाती करने का विचार दिया है. डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने बताया कि महिला थाने की तरह ही अन्य थानों में भी परीक्षा के तहत ही थानाध्यक्षों को तैनात करने का विचार पटना व नालंदा जिले के एसपी को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement