पटना : बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटे तक उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में कल बारिश हो सकती है. लेकिन, प्रदेश के बाकी हिस्सों में अगले 48 घंटे तक इसके आसार नहीं दिख रहे हैं. बिहार में आज एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ पटना में सबसे अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
भागलपुर जिले के बिहपुर और समस्तीपुर जिले के पूसा में 4-4 सेमी, किशनगंज जिला के चरघडिया व सीतामढी जिले के सोनबरसा में आज 3-3 सेमी बारिश दर्ज की गयी. बिहार के गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 35.8, 37.0 एवं 36.0 दर्ज किया गया. पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.6 डिग्री सेल्सियस, 28.0, 27.0 और 27.7 सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ एक-दो बार बारिश होने और गरज के साथ छींटे पडने का अनुमान व्यक्त किया गया है.