सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की सहयोग से
होगी पहचान
दो सौ हैंड हेल्ड डिवाइस की खरीदारी होगी
पटना : सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए अब परिवहन विभाग ट्रैफिक नियम का अनुपालन सख्ती से करायेगा. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पर अब कड़ी कार्रवाई होगी. ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले की पहचान कर उससे जुर्माना वसूल किया जायेगा. यह कार्रवाई अब बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में होगी. परिवहन विभाग विशेष अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले केे खिलाफ कार्रवाई होगा. ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले की पहचान सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से होगा. नियम तोड़नेवाले से उसी समय जुर्माना वसूल करने के लिए अधिकारियों को हैंड हेल्ड डिवाइस मिलेगा. इसके लिए विभाग दो सौ हैंड हेल्ड डिवाइस की खरीदारी करेगा.
छोटे शहरों में भी चलेगा अभियान : वाहन जांच अभियान अभी तक बड़े शहरों तक सीमित रहा है. अब छोटे शहरों में भी जांच अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी डीएम को भी जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है. छोटे शहरों में अभी भी अधिकतर दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग नहीं किया जा रहा है. इससे सड़क हादसे की आशंका बनी रहती है. सुचारु रूप से जांच नहीं होने से लोगों के मन में भय नहीं रहता है. अब विभाग ने निर्णय लिया है कि सप्ताह में एक दिन जिले में विशेष जांच अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले पर कार्रवाई की जाये.