21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगी मामला : प्रियंका प्रेमजाल में फंसा व्यवसायी से करती रहीं ठगी, पति सुमन सूद पर रुपये लगा खड़ा किया कारोबार

मधेपुरा / पटना : बिहार के इस बंटी और बबली सुमन व प्रियंका के कारनामे की चर्चा के बीच में इनके सच भी सामने आ रहे हैं. दिल्ली के व्यवसायी पीएन विजय की शिकायत पर गिरफ्तार हुए ठग दपंति से दिल्ली की क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. पूछताछ में करोड़ों रुपये को ठिकाने लगाने […]

मधेपुरा / पटना : बिहार के इस बंटी और बबली सुमन व प्रियंका के कारनामे की चर्चा के बीच में इनके सच भी सामने आ रहे हैं. दिल्ली के व्यवसायी पीएन विजय की शिकायत पर गिरफ्तार हुए ठग दपंति से दिल्ली की क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. पूछताछ में करोड़ों रुपये को ठिकाने लगाने व इन दोनों के अन्य शिकार के बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहरसा जिले के बनगांव निवासी सहदेव मिस्त्री के पुत्र सुमन ने शहर के एक व्यवसायी के साथ बालू के कारोबार में साझीदार बनने के लिए एक करोड़ रुपये दिये थे. इतना ही नहीं व्यवसायी को अन्य काम के लिए 50 लाख रुपये सूद पर भी दिये थे.
इसके अलावा बनगांव से सहरसा तक दर्जनों लोग हैं, जिन्होंने सुमन से लिये गये रुपये से अपना कारोबार तक शुरू कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सुमन को शायद पहले से ठगी मामले के खुलासे की भनक लग गयी थी. इसी वजह से अधिकांश रुपये लोगों के बीच कर्ज व अन्य रूप में बांट चुका था. हालांकि ग्रामीण उन लाभान्वित लोगों के नाम खुल कर बताते भी हैं.
पटना के साकेतपुरी में सुमन व प्रियंका को गिरफ्तार करने गयी पुलिस के हाथ एक लेपटॉप एवं मोबाइल भी लगी है, जो सुमन व प्रियंका के नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार वह सामान बनगांव के ही किसी रंजीत नाम के युवक का है, जो पटना से सहरसा तक सुमन के साथ बना रहता था. लोग बताते हैं फेसबुक के जरिये लोगों को निशाना बनानेवाले दंपति को यह संदिग्ध युवक तकनीकी मदद पहुंचाता था. लोगों को संदेह है कि लेपटॉप में बैंक अकाउंट सहित ऑनलाइन हेराफेरी के कई सबूत हाथ लग सकते हैं.
फेसबुक से गायब हो गया सोशल मीडिया का ठग
फेसबुक पर दिल्ली के व्यवसायी को चूना लगानेवाले ठगों के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोग इनके अकाउंट को ज्यादा ट्रोल करने लगे. इस बात की जानकारी इन दोनों ठग दंपति को भी लग गयी. इसके बाद फेसबुक, ट्वीटर व वाट‍्सएप अकाउंट सुमन व प्रियंका ने डिलीट कर दी है. इतना ही नहीं इनके खास लोगों ने भी फेसबुक से स्वयं को हटा लिया है या फिर उन दोनों को अनफ्रेंड कर दिया है.
छापेमारी के बाद से गायब हैं परिजन
ठगी के धंधे में धाक जमा चुके सुमन के रहन-सहन को देख इलाके में चर्चा तो होती ही थी. लेकिन, बाद के दिनों में पिता सहदेव मिस्त्री का रुतबा भी गांव में देखते बनती थी. छापेमारी के बाद से सुमन के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं अन्य परिजन भी पटना से गायब हैं. हमेशा परछाई की तरह सुमन के साथ रहनेवाले गांव के कुछ लड़के भी फरार बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें