पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि सुशासन बाबू की सरकार में संपूर्ण वैश्य समाज, व्यवसायी वर्ग असुरक्षित है. अपराधियों में कानून का भय नहीं है. बिहार में हालात सुधारने के लिए राष्ट्रपति शासन लगा चाहिए. वे सोमवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले गर्दनीबाग में आयोजित महाधरना को संबोधित कर रहे थे.
महाधरना वैश्य समाज-व्यापारी वर्ग के साथ आपराधिक वारदात होने के विरोध में दिया गया. डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधी समानांतर शासन चला रहे हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है.
अध्यक्षता कर रहे वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक समीर महासेठ, संचालक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पीके चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो राष्ट्रीय वैश्य महासभा राजभवन मार्च करेगी.