पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में कायम विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रबंधक कमेटी में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि भजन सिंह वालिया को हटा दिया गया है. उनकी जगह दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के नये प्रतिनिधि कुलमोहन सिंह को बनाया गया है.
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मंजीत सिंह जीके व महासचिव मरजिंदर सिंह सिरसा ने इस आशय का एक पत्र तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के ओहदेदारों को भेजा है. दिनांक 20/5/14 को पत्रंक संख्या 5275/ 26 के माध्यम से दिल्ली गुरुद्वारा के प्रधान व महासचिव के हस्ताक्षर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पंच प्यारों ने गुरुद्वारा के प्रतिनिधि भजन सिंह बालिया को तनखैया घोषित किया है.
ऐसे में तनखैया घोषित प्रतिनिधि को नौ अप्रैल को दिल्ली में संपन्न कमेटी की बैठक में उनको बुलाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उनकी जगह कुलमोहन सिंह को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. हालांकि, इस संबंध में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार चरणजीत सिंह का कहना है कि दिल्ली गुरुद्वारा कोई भी पत्र नहीं मिला है, लेकिन चर्चा है, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि तख्त के कस्टोडियन व जिला व सत्र न्यायाधीश की अनुमति के बगैर यह मान्य नहीं होगा.
बैठक के निर्णय भेजे जाते हैं : तख्त साहिब के संविधानों की जानकारों की मानें तो तख्त साहिब में प्रबंधक कमेटी की बैठक के बाद लिये गये निर्णय को तख्त साहिब के कस्टोडियन व जिला व सत्र न्यायाधीश पास अनुमति के लिए भेजा जाता है. जबकि आठ माह से प्रबंधक कमेटी की बैठक ही नहीं हुई. जबकि नियमानुसार हर दो माह पर कमेटी की बैठक होनी है. बताते चलें कि दूसरे प्रांत के पांच गुरुद्वारा से मनोनीत सदस्यों में तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी में सदस्य बनाया जाता है.
इसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, उत्तर प्रदेश सिख प्रतिनिधि बोर्ड,चीफ खालसा दीवान, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व कोलकाता गुरु सिंह सभा के प्रतिनिधि पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में होते है. इससे पहले चीफ खालसा दीवान के सदस्य को भी बदला गया था. बीते 15 मार्च को तख्त साहिब की मर्यादा भंग करने में दोषी करार देते हुए प्रबंधक कमेटी के तीन ओहदेदारों समेत आठ को तनखैया पंच प्यारे साहिबान ने बैठक में घोषित किया था. इसमें प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह गांधी, महासचिव चरणजीत सिंह व कनीय उपाध्यक्ष महाराज सिंह सोनू,धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन भूपिंदर सिंह साधु, दिल्ली गुरुद्वारा के प्रतिनिधि व सदस्य भजन सिंह वालिया, हरविंदर सिंह सरना,परमजीत सिंह सरना व ज्ञानी प्रताप सिंह को तनखैया घोषित किया गया था.