31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में खुलेंगे 1500 नये पेट्रोल पंप, देश भर में 25 हजार, जानें आवेदन की प्रक्रिया

सुबोध कुमार नंदन पटना : आने वाले कुछ माह बाद सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1500 नये पेट्रोल पंप खुलेंगे. यानी हर जिले के ग्रामीण इलाके में लगभग 38 नये पेट्रोल पंप खुलेंगे. सरकार ने तीनों तेल कंपनियों इंडियन आॅयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम को नये पेट्रोल पंप खोलने जाने के लिए खुद […]

सुबोध कुमार नंदन
पटना : आने वाले कुछ माह बाद सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1500 नये पेट्रोल पंप खुलेंगे. यानी हर जिले के ग्रामीण इलाके में लगभग 38 नये पेट्रोल पंप खुलेंगे. सरकार ने तीनों तेल कंपनियों इंडियन आॅयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम को नये पेट्रोल पंप खोलने जाने के लिए खुद के नियम और शर्तों को तैयार करने का निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने तेल कंपनियों पर यह दबाव बनाया है.
तेल कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन-चार सप्ताह में तीनों सरकारी तेल कंपनियां देश में लगभग 25 हजार नये पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए विज्ञापन जारी कर सकती हैं. अधिकांश नये पेट्रोल पंप ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जायेंगे.
मौजूदा समय में सूबे में सरकारी तेल कंपनियों के लगभग 2636 पेट्रोल पंप हैं. इनमें इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन के 1455, भारत पेट्रोलियम के 665 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 516 पेट्रोल पंप हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 927 पेट्रोल पंप हैं, इनमें इंडियन ऑयल के 644, भारत पेट्रोलियम के 174 तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 109 पेट्रोल पंप हैं.
सिक्योरिटी डिपॉजिट में बदलाव हो सकता है संभव
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नये निर्देश में सिक्योरिटी डिपॉजिट और जमीन के मालिकाना हक को लेकर कई बदलाव किये गये हैं. फिलहाल पाॅलिसी के तहत ग्रामीण क्षेत्र की डीलरशिप के लिए आवेदक को 12 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट करनी होती है. नयी पॉलिसी के तहत सिक्योरिटी डिपॉजिट को लेकर कुछ कटौती हो सकती है.
चुनावी स्टंट तो नहीं : फेडरेशन ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स के वरीय सदस्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में नये पेट्रोल पंप खोलने की घोषणा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए की गयी है. इसके माध्यम तेल कंपनियां बड़े स्तर पर रकम की उगाही करना चाह रही हैं. वर्तमान में जो पेट्रोल पंप चालू हैं, कंपनियां उनकी भी देखभाल नहीं कर पा रही हैं.
महिला और एससी-एसटी पर होगा फोकस : तेल कंपनियों से संबंधित अधिकारियों की मानी जाये, तो नये पेट्रोल पंप खोलने के दौरान महिलाओं और एससी-एसटी केटेगरी पर अधिक फोकस रहेगा. फिलहाल पेट्रोल पंप खोलने के लिए एससी-एसटी केटेगरी के लिए लगभग 15 फीसदी हिस्सा सुरक्षित है. तेल कंपनियां सरकार के दबाव में 21 फीसदी से अधिक कर सकती है.
रिलायंस भी खोल चुका है बंद पेट्रोल पंप
पटना : बिहार में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने बड़ी तैयारी के साथ वर्ष 2005 में 20 पेट्रोल पंप खोले थे. इसके बाद इनकी संख्या में इजाफा हुआ था. वर्ष 2008 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाने पर रिलायंस ने अपने पेट्रोल पंप बंद कर दिये थे. उस समय सरकार ने सरकारी पेट्रोल पंपों को सब्सिडी दे दी थी, लेकिन निजी कंपनियों को अपने पेट्रोल पंप बंद करने पड़े थे.
रिलायंस पेट्रोल पंप (पखनारी, शिव सागर) के प्रमुख दामोदर सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप बंद होने के बाद रिलायंस कंपनी ने सूबे के सभी डीलरों की सिक्योरिटी मनी तत्काल प्रभाव से लौटा दी थी. साथ ही आश्वासन दिया गया था कि जब भी कंपनी पेट्रोल पंप खोलेगी, तब फिर आपकी डीलरशिप वापस कर दी जायेगी. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम नीचे आ गये, तो रिलायंस ने फिर से मार्च, 2016 में पेट्रोलियम बिजनेस शुरू कर दिया.
2008 में बंद हुए थे पेट्रोल पंप : रिलायंस पेट्रोल पंप के डीलरों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण निजी तेल कंपनियां ज्यादा दिनों तक घाटा वहन नहीं कर सकीं. वर्ष 2007 के बाद कंपनी ने अपने पेट्रोल पंप बंद करने शुरू कर दिये. लेकिन मई 2008 में सभी पेट्रोल पंप को बंद करना पड़ा था. हालांकि आठ वर्ष बाद कंपनी ने फिर से अपने सभी पेट्रोल पंप खोलने का फैसला किया. मार्च, 2016 से पेट्रोल पंप खुलने लगे. वर्ष 2017 तक बिहार में इस कंपनी के लगभग सभी पेट्रोल पंप खुल गये.
खुल चुके हैं पेट्रोल पंप
2008 में बंद हुए सभी पेट्रोल पंप खुल चुके हैं. फिलहाल कंपनी के 30 आउटलेट पूरे बिहार में हैं, जहां तक विस्तार करने की योजना का प्रश्न है, तो कुछ नहीं कहा जा सकता है.
-तजेंद्र सिंह हुर्रा, सेल्स हेड, बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें