पटना : सूबे में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं ने जहां प्रदेश की सरकारी मशीनरी पर सवाल खड़ा किया है. वहीं, इसको लेकर सरकार भी अब गंभीर दिख रही है. क्राइम रेट को कम करने के लिए सरकार अब अपने रणनीति के तहत काम करेगी. सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो राज्य में बढ़ते क्राइम का रेट को रोकने के लिए सरकार रणनीति बना रही है. इस रणनीति में एनकाउंटर भी शामिल हो सकता है.
बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा है कि प्रदेश में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सचेत है और हर घटना के बाद अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी होती है. मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो बिहार में सीसीए और एनकाउंटर के जरिये भी अपराध पर नियंत्रण की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है, इसलिए वह सिर्फ खबरों में रहने के लिए ऐसी बातों का मुद्दा बना रहा है.
गौरतलब हो कि लगातार गैंगरेप और हत्या की घटनाओं से सुशासन की सरकार पर सवाल खड़े करते हुए विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है. वहीं, रही-सही कसर गुरुवार को राज्यपाल के बयान दे कर पूरी कर दी. एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि बिहार की लड़कियों को अगर कोई परेशानी हो तो वे पुलिस को बाद में फोन करें, पहले एक फोन राजभवन को कर दें. इसके बाद विपक्ष को एक दमदार मुद्दा मिल गया, जिसे विपक्ष यूं ही नहीं जाने-देने के मुड़ में है.