पटना : राजद सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का 71 वां जन्मदिन समारोह सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास 5, देशरत्न मार्ग पर सुबह 11:30 बजे 71 पौंड का केक काटा जायेगा.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव दोनों एक साथ केक काटेंगे. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इधर, लालू प्रसाद के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर युवा राजद की ओर से प्रदेश राजद कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 28 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि रक्तदान कर हम दूसरे पीड़ित इंसान की जान बचाते हैं. यह मानवीय सेवा का सबसे अच्छा मार्ग है.
तीन वर्ष से लालू प्रसाद के जन्मदिन पर युवा राजद रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहा है. उन्होंने बताया कि 13 जून को उनके आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है. इस मौके पर युवा प्रदेश राजद अध्यक्ष कारी शोएब, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता व शिवचंद्र राम, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आभा लता, प्रदेश महासिचव संजय यादव, प्रदेश सचिव प्रमोद राम, अरुण कुमार यादव आदि मौजूद थे.
बड़े भाई का बयान पार्टी को मजबूत करने वाला : तेजस्वी
पटना : बड़े भाई के गरम तेवरों के बीच नरम दिख रहे तेजस्वी प्रसाद यादव ने मीडिया से कहा कि तेज प्रताप का बयान पार्टी के संगठन को मजबूत करने वाला है. वह सभी को एक साथ लेकर चलना चाहते हैं. वह मेरे बड़े भाई व मार्गदर्शक हैं. हमारी जानकारी में यह नहीं है कि हमको कौन लड़ाना चाहता है और कौन नहीं लड़ाना चाहता? बड़े भाई पार्टी के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं. मेरे और बड़े भाई के बीच कोई मतभेद नहीं है.
