19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 1165 किमी सीवरेज नेटवर्क किया जा रहा है तैयार

गंगा नदी के किनारे बसे 27 शहरों में एसटीपी की 37 परियोजनाएं की गयीं स्वीकृत

गंगा नदी के किनारे बसे 27 शहरों में एसटीपी की 37 परियोजनाएं की गयीं स्वीकृत

संवाददाता,पटना

राज्य में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा नदी के किनारे बसे 27 शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की 37 परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. इनमें से 14 सीवरेज परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुसार, वर्तमान में 15 सीवरेज परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इनमें करमलीचक, मोकामा, बख्तियारपुर, छपरा, फुलवारीशरीफ, बेगूसराय और हाजीपुर समेत आठ परियोजनाओं का काम 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. इसके अलावा शेष आठ परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. विभाग ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत चल रही परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

पटना में 1165 किमी सीवरेज नेटवर्क किया जा रहा है तैयार

पटना शहर में 1165 किमी सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही 350 एमएलडी क्षमता की 11 एसटीपी योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. पटना शहर में बेऊर, करमलीचक, सैदपुर एवं पहाड़ी एसटीपी, जबकि बेऊर सैदपुर, पहाड़ी जोन चार और पहाड़ी जोन पांच सीवरेज नेटवर्क का काम पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा सुल्तानगंज, बाढ़ और सोनपुर एसटीपी का काम भी पूरा हो गया है. पटना शहर में दीघा और कंकड़बाग एसटीपी का काम करीब 50 प्रतिशत पूरा हुआ है. दीघा एसटीपी 824 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा जिसकी क्षमता 100 एमएलडी है. इसका सीवर नेटवर्क 303 किमी है. वहीं ,कंकड़बाग एसटीपी की लागत 578 करोड़ है. इसकी क्षमता 50 एमएलडी है. पटना शहर के अलावा फतुहा, दानापुर, डेहरी, बख्तियारपुर, मनेर, कहलगांव, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में एसटीपी योजनाओं का कार्य प्रगति में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Patna News in Hindi : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें