पटना : बिहार में भाजपा के एक विधान पार्षद के दो बेटों के खिलाफ एक अदालत ने आज गैर जमानती वारंट जारी किया. विमान परिचारिका एक युवती ने उन दोनों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. जिला मजिस्ट्रेट प्रिया शेखर की अदालत ने प्रशांत रंजन और सुशांत रंजन के खिलाफ वारंट जारी किया. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 बी (महिला की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला 18 मई को दर्ज किया गया, जिसके बाद से दोनों आरोपी फरार हैं.
आरोपी भाजपा के विधान पार्षद और विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के बेटे हैं। निजी विमानन कंपनी में विमान परिचारिका युवती ने शिकायत में आरोप लगाया है कि दोनों भाइयों ने अलग-अलग समय पर उनसे प्यार का इजहार किया, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया. दोनों उसे अपने पिता के सरकारी बंगले में लेकर गये और वहां पर कथित तौर पर छेड़खानी की.