15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबीयत खराब होने पर लालू प्रसाद को IGIMS में कराया गया भर्ती, मुंबई रेफर किये गये

पटना : चारा घोटाले में सजायाफ्ता और औपबंधिक जमानत पर जेल से बाहर आये राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने पर उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भरती कराया गया है. हालांकि, जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गयी. अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि आवश्यक जांच की गयी है. जांच […]

पटना : चारा घोटाले में सजायाफ्ता और औपबंधिक जमानत पर जेल से बाहर आये राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने पर उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भरती कराया गया है. हालांकि, जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गयी. अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि आवश्यक जांच की गयी है. जांच में हृदय और नर्वस से संबंधी जांच भी की गयी है. जांच रिपोर्ट शाम तक मिलेने की उम्मीद है. जांच रिपोर्ट के आधार पर इलाज होगा. लालू प्रसाद को तत्काल जरूरी दवाएं दी गयी हैं. आइजीआईएमएस के सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद को किडनी, मधुमेह, हृदय रोग समेत कई परेशानी है. फिलहाल उन्हें बार-बार चक्कर आने की शिकायत पर डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच की गयी है.

वहीं, एक राजद नेता ने बताया कि लालू प्रसाद ने सुबह उठने के बाद से बेचैनी, सीने में दर्द और चक्कर आने की शिकायत की थी. इसके बाद पारिवारिक चिकित्सक को बुला कर उन्हें दिखाया गया. इस दौरान पाया गया कि उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. इसके बाद लालू प्रसाद को पटना के आईजीआइएमएस (इंदिरा गांधी आयुर्वज्ञिान संस्थान) में भर्ती कराने का नर्णिय लिया गया है. चिकित्सकों की सलाह पर लालू को इलाज के लिए आईजीआइएमएस में भर्ती करा दिया गया. उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे. रांची उच्च न्यायालय ने उन्हें इलाज कराने के लिए छह सप्ताह की औपबंधिक जमानत दी है. राजद सूत्रों की मानें तो लालू इलाज के जल्द ही मुंबई जानेवाले हैं. लालू यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं.

कई बीमारियों से पीड़ित हैं लालू प्रसाद यादव

लालू प्रसाद यादव को शुगर, हर्ट, किडनी, चक्कर आना, शरीर में दर्द सहित कुल 16 प्रकार की बीमारियां हैं. मालूम हो कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को छह सप्ताह का औपबंधिक जमानत इलाज कराने के लिए मिला है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद यादव किडनी का इलाज बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में करायेंगे, जबकि मुंबई के एशियन हर्ट अस्पताल में उनका हर्ट का इलाज कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें