28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब रामविलास पासवान ने कहा, 2019 में पीएम पद की नहीं है वेकेंसी, मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री

गरीब सवर्णों को मिले पंद्रह फीसदी आरक्षण पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि 2019 में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. अभी देश में पीएम पद की कोई वेकेंसी नहीं है. मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की के रास्ते पर अग्रसर है. कर्नाटक में […]

गरीब सवर्णों को मिले पंद्रह फीसदी आरक्षण
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि 2019 में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. अभी देश में पीएम पद की कोई वेकेंसी नहीं है. मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की के रास्ते पर अग्रसर है. कर्नाटक में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने गरीब सवर्णों को 15 फीसदी आरक्षण मिलने की वकालत की.
नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पासवान को महादलित की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही अन्य सुविधाएं दी गयीं हैं. लोजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से अटकलबाजी शुरू हो गयी है.
लेकिन अगला पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. विपक्ष की ओर से राहुल, ममता, चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार कई नाम सूची में हैं. उन्होंने कहा कि ऊंची जाति में भी काफी लोग पिछड़े हैं. समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाये हैं. ऐसे में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आरक्षण देने की जरूरत है. पासवान जाति को महादलित में शामिल करने पर लोजपा अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को बधाई दी.
विशेष राज्य का किया समर्थन : केंद्रीय मंत्री ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी मांग कर रहे हैं.
विशेष राज्य के दर्जा काे लेकर नाॅर्म्स तैयार करने को लेकर कमेटी बनी है. उन्होंने कहा कि बिहार पिछड़ा राज्य है और उसे आर्थिक मदद मिलेगी. विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के एनडीए से अलग होने काे गलत बताया. प्रेस काॅन्फ्रेंस में पशु मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, सांसद रामचंद्र पासवान, प्रिंस, श्रवण अग्रवाल, अशरफ अंसारी आिद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें