पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने शुक्रवार की रात को दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. बिहार पुलिस में दारोगा के 1717 पदों के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा में कुल 29,359 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. रिक्तियों के मुकाबले 20 गुणा ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है. इसके बाद अंतिम रिजल्ट जारी होगा.
बिहार पुलिस में दारोगा के 1717 पदों के लिए चार लाख 28 हजार 200 आवेदन आये थे. 11 मार्च और 15 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसके लिए सूबे में 708 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें तीन लाख 59 हजार 932 अभ्यर्थी शामिल हुए. 68 हजार 268अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा छोड़ दी थी. प्रारंभिक परीक्षा में 1,70,406 अभ्यर्थियों ने 30 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये हैं, जबकि 1,79,482 अभ्यर्थी 30 फीसदी भी अंक नहीं ला सके.
- कुल अभ्यर्थियों की संख्या - 428200
- परीक्षा में शामिल हुए कुल अभ्यर्थियों की संख्या- 359932
-परीक्षा में अनुपस्थितहुए अभ्यर्थियों की संख्या- 68268
- कुल वेकैंसी- 1717
- कुलसफल अभ्यर्थियों की संख्या- 29,359
सफल अभ्यर्थियों की सूची....
सफल अभ्यर्थियों की सूची - 6
