पटना : केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ राष्ट्रमंच की बैनर तले शनिवार को कई दलों के नेता पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन में इकट्ठा हुए. इस दौरान भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत सिन्हा के पार्टी छोड़ने के फैसले को सही ठहराया. साथ ही कहा कि अफवाहें थीं कि पार्टी छोड़ दूंगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा पहली और आखिरी पार्टी है. इसे छोड़ने के लिए ज्वाइन नहीं किया था और नहीं छोड़ूंगा. अपने संबोधन में उन्होंने तेजस्वी की जम कर तारीफ की. साथ ही केंद्र सरकार के बारे में कहा कि लोग कहने लगे हैं कि ये अली बाबा 40 चोर की सरकार दिखती है.
Advertisement
एनडीए के खिलाफ राष्ट्रमंच पर इकट्ठा हुए कई दल
पटना : केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ राष्ट्रमंच की बैनर तले शनिवार को कई दलों के नेता पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन में इकट्ठा हुए. इस दौरान भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत सिन्हा के पार्टी छोड़ने के फैसले को सही ठहराया. साथ ही कहा कि अफवाहें थीं कि पार्टी छोड़ दूंगा. उन्होंने स्पष्ट […]
चुनाव प्रचार में नहीं बुलाया : उन्होंने कहा कि बिहारी बाबू को चुनाव प्रचार में बिहार नहीं आने दिया गया, तो उसका परिणाम सबके सामने है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, सहित कई राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए भी स्टार कंपेनर के रूप में नहीं बुलाया गया, लेकिन हमने मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया. इस सम्मेलन में शामिल होना पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं है.
रेणुका चौधरी ने कहा
कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग सामान्य लोग नहीं हैं. बिहार बलिदान की भूमि है. देश की बेटी-बहू के साथ बलात्कार हो रहा है और सरकार खामोश बैठी है.
तेजस्वी ने क्या कहा
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार विपक्ष को डरा रही है. जो विरोध में बोलता है, उसे धमकाया जाता है. मैं अपने चाचा नीतीश कुमार को सलाह देना चाहता हूं कि वह स्वार्थ की राजनीति छोड़ें.
ये हुए शामिल
इस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और आशुतोष, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, विस के पूर्व अध्यक्ष नेता उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, केसी सिंह, सपा के घनश्याम तिवारी और वरिष्ठ नेता रविंद्र मनचंदा शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement