पटना : असमाजिक तत्वों ने भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना दिया है. इसके साथ ही एक महिला से अश्लील चैट करने का स्क्रीनशॉट बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
नित्यानंद राय को उनके फर्जी एकाउंट की जानकारी दूसरों से मिली. इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर भी जांच की और फिर एसएसपी मनु महाराज को फोन कर सारी बातें बतायी. इसके साथ ही दिल्ली साइबर क्राइम सेल को भी जानकारी दी.
नित्यानंद राय ने बताया कि वे इस संबंध में लिखित शिकायत पटना पुलिस से करेंगे. फिलहाल एसएसपी पटना के साथ ही दिल्ली साइबर क्राइम सेल को जानकारी दे दी गयी है. उनका फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना कर आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
