मोकामा : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बाबा चौहरमल महोत्सव के मुख्य समारोह में शिरकत की. उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल ने सदा शोषितों व दबे लोगों के उत्थान की लड़ाई लड़ी. केंद्र व राज्य सरकार आरक्षण का दायरा बढाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. निजी क्षेत्रों में भी दलित लोगों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. इसके लिए सरकार नया विधेयक ला रही है. उन्होंने एससी/ एसटी एक्ट मामले में हो रहे बवाल पर कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति को गुमराह करने की साजिश चल रही है.
केंद्र सरकार ने दलितों को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. बाबा साहेब अांबेडकर ने दबे लोगों के हक की जो व्यवस्था की है वह बरकरार रहेगा. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दलितों के उत्थान के लिए तत्पर हैं. जरूरत है उनके हाथों को मजबूत बनाने की. विकास व दलित विरोधी तत्वों के बहकावे में नहीं आने की भी उपमुख्यमंत्री ने अपील की.