Advertisement
बिहार उपचुनाव के रिजल्ट के बाद : अररिया में आपत्तिजनक वीडियो वायरल, तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अररिया/पटना : लोकसभा उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद वाट्सएप पर एक आपत्तिजनक वायरल वीडियो के मामले में नगर थानाध्यक्ष ने स्वलिखित बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में आदिब रेजा उर्फ सूमी, सुल्तान आजमी उर्फ वली साकिन और शहजाद शामिल हैं. अपने आवेदन में थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान ने कहा […]
अररिया/पटना : लोकसभा उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद वाट्सएप पर एक आपत्तिजनक वायरल वीडियो के मामले में नगर थानाध्यक्ष ने स्वलिखित बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में आदिब रेजा उर्फ सूमी, सुल्तान आजमी उर्फ वली साकिन और शहजाद शामिल हैं.
अपने आवेदन में थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान ने कहा है कि गुरुवार को सरकारी मोबाइल पर एक वीडियो वायरल होते हुए आया. वीडियो को देखने पर पाया कि कुछ अज्ञात युवक आपत्तिजनक नारा लगा रहे है. इस वीडियो के बैकग्राउंड स्थल का सत्यापन किया गया तो पाया गया कि स्थल नवनिर्वाचित सांसद सरफराज आलम के इस्लामनगर के घर के सामने उत्तर तरफ का है. वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की स्थानीय ग्रामीणों से पहचान कराया गयी तो तीनों नामजदों की पुष्टि हुई. इसके अलावा अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पायी है.
तीन आरोपितों के विरुद्ध धारा 153 ए, 295 ए, 295 बी/ 500/ 501/505बी/ 34 एवं 66ए आईटी एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं नवनिर्वाचित सांसद सरफराज आलम ने वीडियो वायरल पर कहा कि यह गलत है. इसकी जांच होनी चाहिए. दोषी पर पुलिस कार्रवाई करे.
भाजपा आक्रोशित, निकाला जुलूस :
इस मामले को लेकर भाजपा आंदोलन की तैयारी शुरू कर चुकी है. गुरुवार की देर शाम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, लोजपा नेता अजय झा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अगर आरोपितों की गिरफ्तारी शुक्रवार की शाम तक नहीं हुई तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इसके अलावा शिवपुरी निवासी किसलय प्रियदर्शी ने नगर थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें भी इस वायरल वीडियो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है.
जदयू-भाजपा की साजिश : राजद
इधर वीडियो वायरल के बाद हुई एफआइआर पर राजद ने पलटवार किया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह सब जदयू-भाजपा की साजिश है. चुनाव में हारने पर ये लोग सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते हैं. यह उनलोगों का मंसूबा है, जिसे सफल नहीं होने देंगे. एक समुदाय को बदनाम किया जा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू कर चुकी है. पहले चरण में तीन दोषियों के विरुद्ध कांड संख्या 136/18 दर्ज किया गया है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी तेज कर दी गयी है. इसके बाद ऐसे लोग, जिन्होंने इस वीडियो को वायरल करने का प्रयास किया गया है, उन्हें भी कार्रवाई की जद में लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement