पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की बातों का संज्ञान लेने लगे हैं. अब अपनी चुनावी सभाओं में उन्होंने तेजस्वी के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है. अभी तक वह अपने प्रवक्ताओं से यह काम करा रहे थे.
राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार चतुर नेता हैं. उनको सलाह है कि जिस प्रकार की कटु भाषा का इस्तेमाल लालू परिवार के खिलाफ किया जा रहा है, उसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, इसकी जानकारी उनको लेनी चाहिए. शायद इसका कुछ अंदाज उनको हुआ है. इसलिए चुनावी सभा में अप्रत्यक्ष रूप से ही सही तेजस्वी को उन्होंने जवाब दिया है. तेजस्वी बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने अपने चाचा को मुंह खोलने के लिए बाध्य कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव से यह तय होगा कि नेता के पलट जाने से क्या जनता भी पलट जाती है. मुझे लगता है कि नेता भले पलट गया हो लेकिन जनता नहीं.