Advertisement
दो हजार कैश व 24 हजार का फर्जी चेक देकर 26 हजार का मोबाइल ले भागे उचक्के
पटना : बेलट्रॉन कंपनी के एक कर्मचारी आशुतोष कुमार ने अपना सैमसंग के मोबाइल को ओएलएक्स पर बिक्री के लिए डाला था और उसकी कीमत 24 हजार रखी थी. उच्चकों ने संपर्क किया और फिर मोबाइल लेकर बुलाया. इसके बाद कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर दो हजार कैश व एक चेक देकर मोबाइल लेकर फरार हो […]
पटना : बेलट्रॉन कंपनी के एक कर्मचारी आशुतोष कुमार ने अपना सैमसंग के मोबाइल को ओएलएक्स पर बिक्री के लिए डाला था और उसकी कीमत 24 हजार रखी थी. उच्चकों ने संपर्क किया और फिर मोबाइल लेकर बुलाया. इसके बाद कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर दो हजार कैश व एक चेक देकर मोबाइल लेकर फरार हो गये. चेक जब बाउंस कर गया तो आशुतोष कुमार को ठगी का अहसास हुआ. इस संबंध में आशुतोष कोतवाली थाना में शिकायत करने पहुंचा था, लेकिन घटनास्थल कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ का था तो वहां पर लिखित शिकायत देने को कहा गया. बताया जाता है कि एक सप्ताह पहले आशुतोष कुमार ने अपनी 26 हजार कीमत की सैमसंग मोबाइल को बिक्री के लिए डाला था.
मोबाइल लेने पहुंचे थे दो युवक : एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे मोबाइल फोन पर संपर्क किया और कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर मोबाइल देने और पैसे लेने के लिए बुलाया. आशुतोष कुमार मंगलवार को वहां मोबाइल लेकर गया तो एक बाइक पर सवार दो युवक वहां मिले. उन लोगों ने बताया कि 26 हजार कैश नहीं निकाल पाये है, इसलिए वे दो हजार कैश ले लें और 24 हजार का चेक दे देते है. आशुतोष उनकी बातों में आ गये और दो हजार कैश व चेक ले लिया. युवक उनका मोबाइल लेकर निकल गये. आशुतोष ने चेक को भुनाने का प्रयास किया तो वह गलत निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement