11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर की पहल : कई आकर्षण के साथ शुरू हुआ ऑटो एक्सपो व ड्रीम होम

‘गाड़ी और घर हर किसी का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए प्रभात खबर की यह पहल काफी बेहतर है. ऐसे एक्सपो से मार्केट में कंपीटीशन का भाव पैदा होता है. यह कंपीटीशन अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करता है’. यह बातें राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने […]

‘गाड़ी और घर हर किसी का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए प्रभात खबर की यह पहल काफी बेहतर है. ऐसे एक्सपो से मार्केट में कंपीटीशन का भाव पैदा होता है. यह कंपीटीशन अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करता है’. यह बातें राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रभात खबर द्वारा पाटलिपुत्र ग्राउंड में आयोजित ऑटो एक्सपो, ड्रीम होम और इंवेस्टर्स क्लिनिक कार्यक्रम में उद्घाटन के दौरान कही. उन्होंने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के सकारात्मक आयोजन से युवाओं में नया जोश भरता है.
इस जगह मैंने कई नयी ब्रांड की बाइक देखी. पहली बार कमांडो, हार्ले डेविडसन और 20 हजार रुपये के साइकिल को देखा. इससे कह सकते हैं कि यह आयोजन हर आयु वर्ग के लिए है. इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में पटना कमिश्नर आनंद किशोर भी मौजूद थे. यहां सिंगिंग और डांसिंग कंपीटीशन भी आयोजित हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन गुब्बारा उड़ा कर किया गया. यह ऑटो एक्सपो 25 फरवरी तक चलेगा.
एक साथ कई खासियत
इस बार आयोजित एक्सपो की कई खासियतें हैं. पहली बार यहां बड़े-बड़े ब्रांड ने दस्तक दी है. इनमें हार्ले डेविडसन पहली बार बिहार में किसी ऑटो एक्सपो में आयी है. इसके अलावा लग्जरी व स्पोर्ट्स यूज्ड कार्स के सेलर मिलियनेयर्स टॉयज भी यहां शामिल हुई है. देखने लायक यहां लगभग 20 हजार रुपये की साइकिल भी है, जिसका नाम फैट ब्वाय साइकिल है. निनजा भी यहां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी है.
हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन यहां हुआ. इसमें पटना टैलेंट क्रेजी कंपीटीशन का आयोजन हुआ. यह डांसिंग और सिंगिंग कंपीटीशन था. स्पॉट लाइट इवेंट्स द्वारा आयोजित इस कंपीटीशन में अगले राउंड के लिए चार प्रतिभागी का चयन हुआ. डिंसिंग के लिए राहुल, रविशंकर, मुहम्मद और एके47 को चुना गया. अगला ऑडिशन 23, 24 और 25 फरवरी को होगा. ऑडिशन के लिए 8002356234 नंबर पर संपर्क करें.
ये हुए लकी ड्रॉ के विजेता
एक्सपो में प्रत्येक टिकट पर एक लकी ड्रॉ कूपन दिया जा रहा है, जिससे प्रत्येक दिन तीन विजेताओं को चुना जायेगा. इस कड़ी में गुरुवार को तीन विजेता चुने गये. इनका नाम अंजलि (बुद्धा कॉलोनी), विनय कुमार मिश्रा (कंकड़बाग), आशुतोष कुमार (नेहरू नगर) हैं. आज शाम छह बजे इन्हें ऑटो एक्सपो में ही पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए विजेताओं को टिकट का कटिंग और आइडी का छायाप्रति लाना आवश्यक है.
महिंद्रा
एक्सपो में महिंद्रा अपनी एसयूवी सेगमेंट की कार केयूवी 100, टीयूवी 300, स्कॉरपियो और एक्सयूवी 500 को प्रमोट कर रही है. कंपनी टीयूवी 300 में 43 हजार रुपये तक का लाभ, स्कॉर्पियो में 56500 रुपये तक का लाभ, केयूवी 100 नेक्स्ट में 53500 रुपये तक का लाभ, न्यू एज एक्सयूवी 500 में 45500 रुपये तक का लाभ, बोलेरो पावर प्लस में 51 हजार रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है.
अल शेफ
ऑटो शो में ऑफिशियल फूड पार्टनर एलशेफ की तरफ से शो में आनेवाले गेस्ट को फ्लैट 50 प्रतिशत डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है. इस बात को आगे बढ़ाते हुए कॉमर्शियल और मार्केटिंग हेड अबदुल्लाह हिजाजी ने बताया कि इ-रिक्शा, टू-व्हीलर और साइकिल की खरीद करनेवाले को 200 रुपये का फूड कूपन और 4व्हीलर और फ्लैट की बुकिंग करनेवालों को 500 का फूड कूपन दिया जा रहा है. अबदुल्लाह ने बताया कि चिकेन शवर्मा पटना में पहली बार हमने ही लाया था. जो तीन साल से पटना में चल रहा है.
निसान ऊर्जा ऑटोमोबाइल्स
ऊर्जा निसान ग्राहकों के लिए रेडी गो, माइक्रा जैसी कारों को एक्सपो में लायी. इसके टीम लीडर मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि हम सभी कारों पर इंश्योरेंस फ्री दे रहे हैं. एक्सपो में बुकिंग करने पर निश्चित उपहार भी दे रहे हैं. कंपनी ग्राहकों को 2.49 लाख रुपये से लग्जरियस ड्राइव का एक्सपीरियेंस करवा रही है. रेडी गो में स्मार्ट ऑटो ड्राइव, बेहतर स्पेस, बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस उपलब्ध है.
हार्ले डेविडसन
पहली बार यह कंपनी शहर में किसी एक्सपो में आयी है. हार्ले डेविडसन इस एक्सपो में दो बाइक स्ट्रीट 750, आयरन 883 मॉडल को प्रमोट कर रही है. यहां के बिजनेस हेड रजत बनर्जी व सेल्स कंसल्टेंट विशाल मेहरा ने बताया कि 750 सीसी की बाइक की कीमत 6.30 लाख रुपये और 883 सीसी की कीमत 10.35 लाख रुपये है. अगर आप एक्सपो में कोई भी बाइक बुक करते हैं, तो स्पेशल एसेसरीज का ऑफर मिलेगा.
रघुपति इंफ्राटेक : सीइओ सुबोध कुमार बताते हैं, अनीसाबाद में पांच लाख रुपये से फ्लैट शुरू है. इसमें इएमआइ की सुविधा भी दी जा रही है. एक बेहतर टाउनशिप (रघुपति ग्रीन सिटी) बनाया जा रहा है. यहां एक मुस्लिम टाउनशिप भी तैयार किया जा रहा है.
एसएलएनबी होम्स : सेल्स ऑफिसर रूपेश कुमार सिंह ने बताया, प्रोजेक्ट जगदेवपथ, दानापुर, सिवाला चौक के पास चल रहा है. जगदेवपथ, दानापुर में टाउनशिप, सिवाला में टाउनशिप और डीआरएम ऑफिस के पास काम शुरुआती दौर में है.
हर्ष देवटेक : बिजनेस मैनेजर संदीप कुमार झा बताते हैं, दानापुर बिहटा रोड में गोधना के पास एक प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें 2050 रुपये स्क्वायर फुट रेट पर फ्लैट दे रहे हैं. इसमें 1बीएचके से 3बीएचके तक फ्लैट एवलेबल हैं. लोग इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं.
सत्यमेव ग्रुप : मैनेजर विकास कुमार बताते हैं, जन आवासीय योजना के अंतर्गत यह प्रोजेक्ट चल रहा है. महजपुरा, नौबतपुर, डेहरी (बिहटा) के लिए भी प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें प्लॉट साइज 700, 900, 1200 और 1800 स्क्वायर फुट है.
भूमि कार्स प्रा लि (स्कोडा) : यहां पर कोडियेक कार को प्रमोट कर रहे हैं. इसकी कंपेरिजन ऑडी क्यू 5 से की जा रही है. इसमें ऑटोमेटिक पार्किंग, वर्चुअल पैड, सनरूफ, नौ एयर बैग्स, आई बज एलर्ट व कई सुविधाएं हैं.
आशियाना मोटर्स (फॉक्सवैगन) : यहां सेल्स मैनेजर राज कमल बताते हैं, हम पोलो जीटी टीएसआइ और एमियो कार ले कर एक्सपो में आये हैं. एमियो में 10 प्रतिशत डिस्काउंट और पोलो पर 25 हजार रुपये डिस्काउंट है.
कृष ह्युंडई : सेल्स कंसल्टेंट संजीव कुमार बताते हैं, हम यहां आइ20 और वर्ना लेकर आये हैं. आइ20 में छह एयरबैग, पुशबटन स्टार्ट, एलॉय व्हील है और वर्ना में भी यह सुविधा दी गयी है. इन दोनों कार की अच्छी डिमांड रही.
रेनॉल्ट पटना सेंट्रल : रेनॉल्ट के जीएम विवेकानंद झा ने बताया कि पहले दिन हमारे यहां 8 इंक्वायरी आयी है. हमने क्विड और केप्चर को डिस्पेल किया है. हम क्विड की खरीद पर ग्राहकों को 15 हजार रुपये का एसेसरीज दे रहे हैं.
प्रेमा फोर्ड : सेल्स कंसल्टेंट अभिषेक व राकेश बताते हैं, फीगो और एस्पायर पर 3.99 का रेट ऑफ इंट्रेस्ट चल रहा है. यहां एको स्पोर्ट और एस्पायर हमने डिस्प्ले किया है. नयी एको स्पोर्ट को 16 नये फीचर और 34 अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया गया है.
पाटलिपुत्र हीरो : सेल्स एग्जिक्यूटिव अविनाश कुमार बताते हैं, पाटलिपुत्र हीरो द्वारा स्कूटर की प्रदर्शनी व बिक्री डिस्प्ले लगाया गया है. यहां प्रत्येक स्कूटर की खरीद पर 1500 रुपये तक का इंश्योरेंस फ्री, पेटीएम से बुकिंग पर 1500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
ऊर्जा टीवीएस : सेल्स एग्जिक्यूटिव अमित कुमार बताते हैं, एक्सपो में जूपिटर, क्लासिक, वीगो, विक्टर, अपाचे 200 को प्रमोट कर रहे हैं. जूपिटर क्लासिक को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हमारे यहां ज्यादातर यूथ इनक्वायरी के लिए आ रहे हैं.
शक्ति फोर्स : फोर्स मोटर्स ने मालवाहक गाड़ी ट्रैक्स कारगो किंग को पटना बाजार में उतारा. शक्ति फोर्स में इस कार की लांचिंग की गयी. यह गाड़ी तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है. इंजन 2000सीसी का है. 210 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस है.
वैशाली होंडा : सेल्स कंसल्टेंट शनि प्रकाश ने बताया कि हमारे यहां जैज पर इंश्योरेंस फ्री और 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट है. डब्ल्यू आरवी कार में सन रूफ इसे बेहतर बनाता है. इसकी कीमत 10.12 लाख रुपये से शुरू है.
अलंकार मारुति : टीम लीडर सेल्स संजय कुमार सिन्हा बताते हैं, एक्सपो में स्विफ्ट एजीएस को प्रोमोट कर रहे हैं. इसका स्पोर्टी लुक, डबल एयर बैग, एबीएसटचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम इसे दूसरी कार से अलग बनाता है.
वित्तछाया : डायरेक्टर सर्वजीत राठौर बताते हैं, यह कंपनी फाइनांशियल प्रोडक्ट्स का विपनन करती है. इस कंपनी का 40 कंपनियों के साथ करार है. यहां एक जगह पर जीवन बीमा से लेकर लोन तक जैसे सारे काम करवा सकते हैं.
कैपिटल सुजुकी : सेल्समैन अंकित कुमार बताते हैं, हम यहां इनटूडर बाइक को प्रमोट कर रहे हैं. 155 सीसी की यह बाइक यूथ द्वारा ज्यादा पसंद की जा रही है. खरीद पर एक लकी ड्रॉ और साथ में विंड चीटर जैकेट गिफ्ट के रूप में दिया जा रहा है. रेप्चर कंसल्टेंट्स प्रा लि : मैनेजर रवींद्र कुमार बताते हैं, हम फाइनांशियल प्लानिंग के द्वारा इनवेस्टमेंट करना बता रहे हैं. टैक्स बचाने की भी विभिन्न योजना यहां बताया जा रहा है. साथ में म्यूचुअल फंड एसआइपी की जानकारी दी जा रही है.
श्री ओम साई ग्रुप : सेल्स एग्जिक्यूटिव अतुल प्रकाश बताते हैं, बेऊर, मित्रमंडल कॉलोनी, हाजीपुर, दीघा में कंस्ट्रक्शन चल रहा है. हम इको फ्रेंडली फ्लैट प्रोवाइड कर रहे हैं. इस कंपनी का यह अपने तरह का पहला प्रोजेक्ट है.
आस्तिक ग्रुप : सेल्स एग्जिक्यूटिव अंशु गौतम ने बताया सगुना से खगौल रोड में हमारे कुल 10 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इसमें टाउनशिप और सोसाइटी डेवलप की जा रही है. इसमें कुछ रेडी टू मूव प्रोजेक्ट भी हैं. गोला रोड में भी हमारा प्रोजेक्ट है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : सीनियर मैनेजर अनुपम कुमार बताते हैं, बैंकिंग सेक्टर में हम सबसे सस्ती दर पर हाउसिंग लोन उपलब्ध करा रहे हैं. लोन लेने के बाद पजेशन मिलने के बाद ही हम इएमआइ भी चालू करते हैं.
यूएम मोटर्स : सेल्स एग्जिक्यूटिव इकबाल बताते हैं, कमांडो, क्लासिक, रेनिगेड स्पोर्ट्स 300, मुहावे मॉडल्स की बाइक यहां उपलब्ध है. 1.95 लाख से 2.31 लाख रुपये इसकी कीमत है. एक्सपो में बुकिंग पर हम तीन हजार कैश डिस्काउंट दे रहे हैं.
एलाइस ब्लू : यह एक शेयर मार्केटिंग कंपनी है. रिजनल हैड सौरभ साकेत बताते हैं, यह एक शेयर मार्केटिंग कंपनी है. इसमें इक्विटी कॉमेडिटी और करेंसी का ट्रेडिंग होता है. हम ग्राहकों को अनलिमिटेड ट्रेडिंग की सुविधा प्राप्त करा रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel