21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 1426 परीक्षा केंद्रों पर आज से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा, पहले दिन अंग्रेजी विषय की होगी परीक्षा

पटना : बिहार बाेर्ड की मैट्रिक परीक्षा बुधवार से 1426 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली 9:30 से 12: 45 तक अौर दूसरी पाली की […]

पटना : बिहार बाेर्ड की मैट्रिक परीक्षा बुधवार से 1426 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली 9:30 से 12: 45 तक अौर दूसरी पाली की परीक्षा दोपरह 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक ली जायेगी. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. इस बार कुल 17,70,042 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फाॅर्म भरा है. इनमें 8,78,794 छात्राएं और 8,91 243 छात्र हैं. प्रथम पाली में 9,00,289 और द्वितीय पाली में कुल 8,69,753 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की नियुक्ति: जिलों में परीक्षा केंद्रों में त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति सब जोनल व सुपर जोनल स्तर पर कर ली गयी है. इसके अलावा परीक्षा में छात्र-छात्राओं की जांच दो स्तरों पर की जायेगी-गेट और फिर परीक्षा हॉल में. प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक होंगे. सभी परीक्षार्थियों की देंगे जांच कर वीक्षक डिक्लीयररेशन भी कि इन बच्चों के पास से कोई अवांछित चीचें नहीं पायी गयी हैं .
सभी जिलों में बनाये गये लड़कियों के मॉडल परीक्षा केंद्र
सभी जिलों में लड़कियों के लिए चार-चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां वीक्षक से लेकर पुलिसकर्मियों तक सभी महिलाएं होंगी. इन केंदों में बैलून से सजावट व पेयजल से लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं बहाल की गयी हैं. पटना जिलों में मॉडल केंद्राें की संख्या पांच है. इनमें गर्ल्स हाईस्कूल बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर , नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग व रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग शामिल हैं.
पहले दिन अंग्रेजी विषय की होगी परीक्षा
200 मीटर तक लागू रहेगी धारा 144: परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगी. केंद्रों में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करे, इस बारे में निर्देश दिये गये हैं. पटना जिले में कुल 82, 566 परीक्षार्थियों के लिए 74 केंद्र बनाये गये हैं. प्रथम पाली में 41,562 और द्वितीय पाली में 41,00 4 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
निगरानी के लिए कंट्रोल रूम
परीक्षा के सफल संचालन व शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए बिहार बोर्ड में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 28 फरवरी तक 24 घंटे काम करेगा. परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की सूचना ईमेल coe.matricbseb@gmail.com और कंट्रोल रूप के फोन नंबर 0612-2230051, 2221320 व फैक्स नंबर 0612-2222575 पर दी जा सकती है. इसके अलावा बिहार बोर्ड इक्जाम 2018 के नाम से वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. इस पर मिलने वाली सूचनाओं व समस्याओं का भी तुरंत निराकरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें