Advertisement
बिहार : छह लेन एक्स्ट्रा डोज केबल पुल 2021 तक होगा पूरा
कच्ची दरगाह-बिदुपुर में बन रहा पटना : कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा पर दुनिया का सबसे लंबा छह लेन एक्सट्रा डोज केबल पुल जनवरी 2021 में बन कर तैयार हो जायेगा. कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच 22़ 76 किलोमीटर में मुख्य पुल की लंबाई 9़ 76 किलोमीटर है जबकि 13 किलोमीटर एप्रोच […]
कच्ची दरगाह-बिदुपुर में बन रहा
पटना : कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा पर दुनिया का सबसे लंबा छह लेन एक्सट्रा डोज केबल पुल जनवरी 2021 में बन कर तैयार हो जायेगा. कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच 22़ 76 किलोमीटर में मुख्य पुल की लंबाई 9़ 76 किलोमीटर है जबकि 13 किलोमीटर एप्रोच रोड है.
पुल के निर्माण पर 3115 करोड़ खर्च है जबकि कुल परियोजना लगभग पांच हजार करोड़ का है. इसमें तीन हजार करोड़ एडीबी से लोन मिलना है. शेष राशि बिहार सरकार लगा रही है. यह पुल राज्य के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी.
मंत्री ने किया निरीक्षण : गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.पटना साइड में बने कैंप से ले कर राघोपुर में बने कैंप की व्यवस्था सहित पुल का 30 पाया की पाइलिंग काम को देखा. उन्होंने पुल निर्माण के काम के बारे में पूरी जानकारी ली. मंत्री ने पुल निर्माण करनेवाली कंपनी दक्षिण कोरिया की देवू व भारत की एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्धारित समय पर काम पूरा करने को कहा. इस पुल के चालू होने से राघोपुर दियारावासियों के लिए आर्थिक विकास का नया आयाम खुलेगा. पुल पर सभी तरह के आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. पुल के निर्माण से उत्तर व दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिए लिए नया रास्ता खुलेगा. इसके साथ ही नयी कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
राघोपुर दियारा के लिए वरदान : यह पुल राघोपुर दियारा के लिए वरदान होगा. छह माह से अधिक समय तक पानी से घिरा यह इलाका अन्य भाग से कटा रहता है. एकमात्र नाव आवागमन का साधन रहता है. जिससे अक्सर दुर्घटना की संभावना रहती है.
बिहार राज्य पथ विकास निगम के डीजीएम महेश प्रसाद ने मंत्री को बताया कि पटना में पटना-बख्तियारपुर फोर लेन में सबलपुर से शुरू होकर वैशाली जिला में राघोपुर अंचल के हेम्मतपुर, जहांगीरपुर फुली होते बिदुपुर अंचल के चक सैयद दरबा, कल्याणपुर, राजापाकड़ अंचल के विशुनपुर, सरमस्तपुर होते हुए एनएच 103 चक सिकंदरपुर
में मिलेगा.
पटना. कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल के निर्माण कार्य में और तेजी लाने के लिए अगले तीन माह में बिदुपुर में निर्माण एजेंसी कैंप तैयार कर लेगी. अभी निर्माण एजेंसी की पटना-बख्तियारपुर फोर लेन में सबलुपर के समीप व दूसरा राघोपुर दियारा में बेस कैंप है.
पुल के निर्माण में लोगों का सहयोग मिलने से काम की गति रफ्तार पकड़ी है. परियोजना के लिए 313 एकड़ जमीन में 243 एकड़ जमीन मिल गयी है. इससे काम में तेजी आयी है. सबलपुर में पाया निर्माण के लिए पाइलिंग का काम शुरू हो गया है. सबलपुर से पुल पर पर चढ़ने का रास्ता होगा जबकि उतरने का काम वहीं पर पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पार कर बननेवाले एप्रोच रोड से होगा. गंगा पथ से भी कनेक्टिविटी की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement