पटना / नयी दिल्ली : पार्टी के अन्य राज्यों मेंविस्तारऔर फैलाव के तहत नागालैंड में होने वाले चुनाव में शामिल होने के लिए जदयू तैयार है. इसे लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहारभवनमें संपन्न हुई. बैठक में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सीत्यागीसहित कईनेताओं ने भाग लिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ नागालैंडके जदयू के प्रदेशअध्यक्ष सेंचुमोलोथा, चुनाव अभियान के प्रमुख वाई एम हम्सथौलभी बैठक में शामिल हुए.
बैठक में नागालैंड चुनाव से जुड़े पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागालैंड राज्य की चुनाव कमेटी के लिए के सी त्यागी, संजय झा, अनिल हेगड़े और आफा खान का चुनाव किया गया. इस चुनाव में नागालैंड में जदयू एवं एनपीएफ के साथ गठबंधन पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका. नागालैंड पीपुल्स फ्रंट के दोनों गुटों ने इस चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क भी किया था.
बताया जा रहा है कि जदयू वहां के मौजूदा मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग और पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो से संपर्क साधा है. केसी त्यागी ने मीडिया को जो जानकारी दी, उसके मुताबिक सीटों के तालमेल पर जदयू अध्यक्ष की बैठक में ही फैसला लिया जायेगा. इससे पूर्व के सी त्यागी ने कहा था कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा के बेटे ने इच्छा जाहिर की थी कि नीतीश कुमारउनकेलिए चुनाव प्रचार करें. त्यागी के मुताबिक जेडीयू मेघालय और त्रिपुरा में चुनाव नहीं लड़ेगा.
इससे पूर्व जदयू की ओर से यह कहा गया था कि पार्टी इस साल प्रस्तावित नगालैंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहाथा कि पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगालैंड में प्रचार के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि जदयू कितनी सीटों पर लड़ेगी क्योंकि चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 13 मार्च को समाप्त होगा. केसी त्यागी ने कहा कि जदयू नगालैंड की बैठक में यह फैसला किया गयाथा कि पार्टी जदयू नगालैंड के संयोजक एवं नगा स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष एन एसएन लोथा के नेतृत्व में इस राज्य में चुनाव लड़ेगी. त्यागी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव में जदयू का नारा नगा जनता का विकास होगा.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी की न्याय यात्रा के मायने को कुछ इस तरह समझा रहे हैं जदयू नेता, पढ़ें