पटना : बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला बना कर कीर्तिमान रचने और जागरूक करने के लिए लोगों को लामबंद करना कई लोगों के लिए दुश्वार भी साबित हुआ. कई जगह लोग ठंड के कारण बेहोश हो गये, तो कहीं मानव श्रृंखला को लेकर आने-जाने के दौरान हादसे के शिकार भी हुए.
पटना : हड़ताली चौक के पास लगे मानव श्रृंखला में शामिल कृषि विभाग के उप निदेशक रमेश कुमार राउत की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए तुरंत पीएमसीएच भेजा गया. वहीं, संतोष कुमार व 17 साल के रवि कुमार भी मानव श्रृंखला के दौरान बेहोश हो गये. इनमें एक को आईजीआईएमएस व एक मरीज को पीएमसीएच में भरती कराया गया.
बेतिया : बेतिया मेडिकल कॉलेज की छात्रा नेहा कुमारी बेहोश होकर गिर गयी. आनन-फानन में हॉस्पिटल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि गया जिले के रानीगंज निवासी नेहा कुमारी बेतिया मेडिकल कॉलेज में एएनएम की छात्रा है.
गोपालगंज : जिले में ठंड और अन्य कारणों से पांच छात्राएं बेहोश हो गयीं. शहर के बंजारी मोड़ के समीप मानव शृंखला में खड़ी जादोपुर थाने के हरिहरपुर गांव के रामाधार साह की पुत्री व अपग्रेड मिडिल स्कूल जादोपुर की छात्रा पूजा कुमारी अचानक बेहोश होकर गिर गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति खतरे से बाहर है. उधर, कुचायकोट थाने के एनएच-28 पर बथना गांव के सामने मानव शृंखला में खड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवा की चार छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद शिक्षिका ने लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रिया कुमारी तथा निक्की कुमारी को घर भेज दिया गया. वहीं, बेहतर इलाज के लिए मंटू पांडेय की पुत्री तान्या कुमारी को चिकित्सकों ने गोपालगज रेफर कर दिया. जबकि, अनामिका कुमारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में चल रहा है.
सीवान : जीरादेई थाने के सुरवल निवासी स्व. करीमन साह की 12 वर्षीय पुत्री अंजु कुमारी को मानव श्रृंखला में जाने के दौरान तितरा मोड़ के समीप एक टेंपो ने धक्का मार दिया. वहीं, मुफस्सिल थाने के मझवा गांव के केदार रजक की सात वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी मानव शृंखला में शामिल होकर घर लौट रही थी, इसी दौरान एक साइकिल चालक ने उसे ठोकर मार दी. छात्रा का दाहिना पैर टूट गया है. परिजनों ने बताया कि अस्पताल में कच्चा प्लास्टर लगा दिया गया. दोनों छात्राओं के घायल होने की सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा सदर अस्पताल पहुंच कर छात्राओं के इलाज की व्यवस्था में जुट गये.मैरवा प्रखंड के मैरवा धाम पर कतार में लगी इंग्लिश पंचायत के झंझवा विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा सह गुलरबगा निवासी पल्लवी कुमारी ठंड से बेहोश हो गयी. सूचना पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ आरएन ओझा ने तुरंत एंबुलेंस से बच्ची को उसके घर भिजवाया. वहीं, गढ़हारा में एनएच-31 स्थित मां दुर्गा वेयर हाउस के पास मानव श्रृंखला में शामिल सेक्टर एक की छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. विद्यालय प्रधानाध्यापक और तेघड़ा सीडीपीओ किरण वाला दिवाकर घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी शिक्षकों ने तेघडा पीएससी में भर्ती कराया गया.उक्त छात्रा की पहचान आरकेसी उच्च विद्यालय फुलबड़िया की नौवीं कक्षा की छात्रा इसरत परबीन के रूप में की गयी.