पटना : बिहार में सामाजिक बदलाव के लिए चार करोड़ लोग एक-दूजे का हाथ थाम कर 13,660 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बना कर विश्व कीर्तिमान बनेगा. मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी अौर फोटोग्राफी के लिए भी हर जिले में एक-एक ड्रोन और डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिए एक-एक टीम जुटी है. मानव श्रृंखला फिर से विश्व कीर्तिमान स्थापित करे, इसके लिए भी लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पटना समेत जिलों में अध्ययन कर रही है. मानव श्रृंखला में इस बार हर पंचायतों और प्रखंडों को जोड़ा गया है. पिछली बार एनएच-एसएच की बाध्यता इस बार नहीं है. साथ ही बिहार की वैसी सभी सीमा जहां से दूसरे राज्य टच करते हैं, वहां भी मानव श्रृंखला बनायी गयी है.
21 जनवरी, 2017 को बनी थी वर्ल्ड रिकॉर्ड मानव श्रृंखला
पिछले साल 21 जनवरी को शराबबंदी के पक्ष में विश्व रिकॉर्ड मानव श्रृंखला बनी थी. 12,760 किलोमीटर में बनी मानव श्रृंखला में 3,11,08,535 लोग एक-दूसरे का हाथ थामे एक कतार में खड़े हुए थे. कई जगहों पर दो से चार कतारें भी बनी थी. पिछले साल बनी मानव श्रृंखला को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे बड़ी मानव श्रृंखला के रूप में दर्ज किया गया है.
लेटेस्ट वीडियो
सामाजिक बदलाव के लिए चार करोड़ लोगों ने थामा एक-दूजे का हाथ, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम करेगी आकलन
पटना : बिहार में सामाजिक बदलाव के लिए चार करोड़ लोग एक-दूजे का हाथ थाम कर 13,660 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बना कर विश्व कीर्तिमान बनेगा. मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी अौर फोटोग्राफी के लिए भी हर जिले में एक-एक ड्रोन और डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिए एक-एक टीम जुटी है. मानव श्रृंखला फिर से विश्व […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- world records
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
