19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : लखीसराय नरसंहार के शिकायतकर्ता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने पोखरामा नरसंहार के शिकायतकर्ता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद इलाके में तनाव है, वहीं दूसरी ओर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. अपराधियों ने उसे एक के बाद एक चार गोलियां मारी है. गंभीर […]

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने पोखरामा नरसंहार के शिकायतकर्ता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद इलाके में तनाव है, वहीं दूसरी ओर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. अपराधियों ने उसे एक के बाद एक चार गोलियां मारी है. गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक उसकी स्थिति काफी नाजुक थी और अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक जिले के कजरा थाने के पोखरामा का रहने वाला पवन सिंह बताया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से खाली कारतूस बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पवन सिंह पोखरामा में हुए नरसंहार के सूचक थे और लगातार इस मामले में सक्रिय बने हुए थे. पवन सिंह को सरकार की ओर से पहले सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सुरक्षा नहीं मिली थी.

पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने हत्या को अंजाम देने के लिए कार्यानंद नगर मुहल्ले स्थित बिजली सब स्टेशन की जगह चुनी थी. जैसे ही पवन सिंह वहां पहुंचे, अपराधियों ने गोली बरसानी शुरू कर दी. पवन सिंह अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए उनके आवास के बाहर खड़े थे, ठीक उसी वक्त बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गौरतलब हो कि पोखरामा नरसंहार में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

यह भी पढ़ें-
अब Z श्रेणी सुरक्षा घेरे में भी नहीं रहेंगे लालू, होम मिनिस्ट्री ने पत्र भेजकर पूछा यह प्रश्न, पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें