21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी बोले, लालू को सुनायी गयी सजा के खिलाफ HC में करेंगे अपील, तेजप्रताप ने कहा- हम घबराने वाले नहीं

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में अपने पिता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा सुनाये जाने पर आज कहा कि इसके खिलाफ वे […]

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में अपने पिता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा सुनाये जाने पर आज कहा कि इसके खिलाफ वे उच्च न्यायालय में अपील करेंगे. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. हम घबराने वाले नहीं है, हम और मजबूत होंगे.

तेजस्वी ने अपनी मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित राजद के अन्य नेताओं के साथ पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो सजा सुनाई गयी है उसके खिलाफ जमानत के लिए हम लोग उच्च न्यायालय में अपील करेंगे. रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले (देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रपये की अवैध निकासी) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद को साढ़े तीन वर्ष की कैद एवं दस लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.

28 वर्षीय तेजस्वी ने कहा कि कानूनी लड़ाई है. निचली आदालत का जो फैसला आया है उसका हम सम्मान करते हैं, हमें न्यायपालिका में पूरा भरोसा है. हम फैसले का अध्ययन करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि जमानत के लिए क्या कानूनी विकल्प बनता है. सीबीआई अदालत ने लालू को दोषी ठहराये जाने पर टिप्पणी करने पर तेजस्वी के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया था. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में सत्तासीन भाजपा पर साजिश करने और केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके लालू को फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी मकर संक्रांति के बाद जनता के बीच जाकर सारी बातों को रखेंगे और जनजागृति कार्यक्रम और जनसभा करेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि दुख इस बात का है कि जनता ने जिनको चुना आज वे कारागार में हैं और जिनको नहीं चुना वे चोर दरवाजे से सरकार में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि लगातार यह सवाल उठाया जाता रहा कि लालू के नहीं रहने पर पार्टी :राजद: का क्या होगा पर इतिहास गवाह है कि जितनी भी बुरी परिस्थिति पूर्व में आयी है उसमें हमने एकजुटता के साथ संघर्ष किया है और कई लड़ाइयां जीती हैं. राजद में कभी बिखराव नहीं हुआ और हमलोगों ने एकजुटता और चट्टानी एकता के साथ संघर्ष किया और लड़ाई लड़ी.

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि आज कुछ लोग इससे खुश हो सकते हैं कि लालू को फंसाकर जेल में रखा है पर वे भूले नहीं कि विरोधियों के काल ने अभी जन्म लिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश, भाजपा, राजग और आरएसएस को लालू से ही डर था क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे और इन्हें कोई देश में चुनौती दे सकता है तो वे लालू हैं. इसलिए उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया. उन्होंने कहा कि ये जो माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे कि लालू डर जाएंगे पर वे न तो कभी डरे हैं, न डरेंगे. न झुके हैं और न झुकेंगे और अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें…सजा मिलने के बाद लालू का ट्वीट, खुशी-खुशी मरना पसंद करूंगा, सबको नीतीश…?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel