पटना : बिहार में समाज सुधार का काम चल रहा है. न्याय के साथ विकास के पथ पर बिहार अग्रसर है. शराबबंदी पूरी मुस्तैदी से लागू की गयी है. शराबबंदी, नशामुक्ति के साथ ही बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चल रहा है. पूरा विश्वास है कि गुरु कृपा से बिहार के विकास को गति मिलेगी. श्रद्धालुओं से आशीर्वाद मांग रहा हूं कि मजबूती से जिस अभियान में हमलोग लगे हैं, उसमें सफल हों. श्रद्धालुओं की सेवा हमलोग करते रहेंगे. बिहार एक गरीब राज्य है, पिछड़ा राज्य है, यदि हमलोगों से सेवा में कोई कमी रह गयी होगी तो हमलोगों को माफ कीजियेगा. संभव हुआ तो इसे दूर करने की कोशिश करूंगा.
यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह का उद्घाटन करने के बाद कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना साहिब का तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना सिटी का गुरुबाग, पटना का बाललीला साहब, दानापुर का हांडी साहिब, गायघाट का गुरु तेगबहादुर साहिब गुरुद्वारा, राजगीर का गुरुनानक कुंड, मुंगेर का गुरु पच्चीस संगत के अलावा आरा, कटिहार, नवादा, गया, सासाराम एवं भागलपुर के अन्य गुरुद्वारों एवं धार्मिक स्थलों को एक साथ जोड़कर गुरु सर्किट के विकास का निर्णय बिहार सरकार ने लिया है.
बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र और उद्यान निर्माण योजना का शिलान्यास
इस समारोह का शुभारंभ अरदास और गुरुवाणी से हुआ. इसके बाद तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब द्वारा मुख्यमंत्री को सरोपा, गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से बहुउद्देशीय प्रकाश केंद्र और उद्यान निर्माण योजना का शिलान्यास किया.