Advertisement
सुरक्षा में लगेंगे 400 गार्ड व 2000 जवान
परिसर में बनाये जायेंगे 16 वॉच टावर, 200 से अधिक लगेंगे सीसीटीवी पटना : प्रकाश पर्व को लेकर पटना सिटी की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. श्रद्धालुओं के लिए बनायी गयी दोनों टेंट सिटी बाईपास और कंगन घाट के लिए 400 निजी गार्ड व 400 से अधिक पुलिस बल तैनात किये गये हैं. साथ ही पटना […]
परिसर में बनाये जायेंगे 16 वॉच टावर, 200 से अधिक लगेंगे सीसीटीवी
पटना : प्रकाश पर्व को लेकर पटना सिटी की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. श्रद्धालुओं के लिए बनायी गयी दोनों टेंट सिटी बाईपास और कंगन घाट के लिए 400 निजी गार्ड व 400 से अधिक पुलिस बल तैनात किये गये हैं. साथ ही पटना सिटीकी हर गली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं
.
इसके लिए 130 मजिस्ट्रेट व दो हजार से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस के जवानों में महिला व पुरुष दोनों हैं. महिला पुलिस को गुरुद्वारा एवं गलियों में लगाया गया है. टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसकी निगरानी वाच टावर एवं 150 सीसीटीवी कैमरे से होगी. टेंट सिटी में आने के लिए दो गेट रहेंगे, लेकिन सभी गेट को हमेशा खुला रखा जायेगा.
हर गेट को सजाया जायेगा और बिहार की मिट्टी से जुड़ी पुरानी सभ्यताअों को दर्शाया जायेगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सत्कार के लिए हेल्प डेस्क भी बनाये गये हैं, जहां पर जाकर कोई भी श्रद्धालु आराम से कोई भी जानकारी ले सकता है. श्रद्धालुओं के लिए एटीएम वैन एवं वाई-फाई की व्यवस्था रहेगी, ताकि नेट काम करें और पैसा निकालने के लिए दूर नहीं जाना पड़े.
टेंट सिटी में संगत के िलए रहेंगी ये सुविधाएं
परिसर में हॉस्पिटल, मीडिया सेल, लंगर, पुलिस थाना, 400 निजी एजेंसी के गार्ड, बिजली की पूर्ण व्यवस्था, 700 शौचालय व यूरिनल, गर्म पानी, हर रूम में हीटर, मोबाइल चार्ज करने की जगह व लॉकर.
टेंट सिटी में सुरक्षा के लिए दो तरह की व्यवस्था की जायेगी. पहली, टेंटी सिटी के सभी गेट पर व अंदर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी, दंडाधिकारी आदि होंगे. दूसरी, पुलिसकर्मी के साथ-साथ निजी एजेंसी के द्वारा सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था टेंट सिटी के अंदर में की जायेगी. टेंट सिटी में सभी बिजली के तार को जमीन के अंदर से ले जाने का निर्देश दिया गया है.
टेंट सिटी फायर प्रूफ होगी और बड़ी घटना से मुकाबला के लिए तैयारी रहेगी.
टेंट सिटी में सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए लगाये जाने वाले कर्मी, सुरक्षा में प्रतिनियुक्त गार्ड की संख्या से संबंधित पूरा प्लान तैयार कर काम शुरू कर दिया गया है. टेंट सिटी के अंदर लगभग दो कैंप ऑफिस-कम-यूटिलीटी सेंटर का भी निर्माण किया जायेगा.
ठंड से बचाव के लिए श्रद्धालुओं के डोरमेटरी में ब्लोअर की व्यवस्था की जा रही है.
अिधकारी रहेंगे अलर्ट
पिछले वर्ष आयोजित प्रकाश पर्व में भीड़ को देख, इस बार भी सरकार की ओर से उसी तरह की तैयारी की गयी है. कहीं कोई चूक नहीं हो, इसके लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement