पटना: प्रदेश सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने आमलोगों को आसानी से बालू-गिट्टी उपलब्ध करवाने के लिए पटना के बाद दूसरा बफर स्टॉक डिपो बांका जिले में शुरू कर दिया है. यहां बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड की देखरेख में बालू-गिट्टी का भंडारण और बिक्री शुरू हो गयी है.
यहां भी फिलहाल 3/4 ईंच और 5/8 ईंच की 100 सीएफटी गिट्टी की कीमत 6750 रुपये, जबकि 100 सीएफटी लाल व पीला बालू की कीमत 2400 रुपये निर्धारित की गयी. बफर स्टॉक से डिलीवरी स्थल तक उपभोक्ताओं को परिवहन शुल्क वहन करना होगा. परिवहन खर्च के रूप में बालू के लिए 20 रुपये प्रति किमी प्रति 100 सीएफटी और पत्थर के लिए 21 रुपये प्रति किमी प्रति 100 सीएफटी की दर ट्रांसपोर्टर के लिए तय की गयी है.
इसके अलावा पटना जिले के निसरपुरा स्थित बफर स्टॉक डिपो में कामकाज की व्यवस्था के लिए छह डाटा इंट्री ऑपरेटर नियुक्त किये गये हैं. वहां कामकाज की मॉनिटरिंग के लिए तीन अधिकारियों की तैनाती के लिए रोस्टर बनाया गया है. इसके तहत सप्ताह में सोमवार से रविवार तक ये अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी 38 जिलों में बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड का डिपो बना दिया है और वहां कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
खान एवं भूतत्व विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक असंगबा चुबा आओ ने कहा कि पटना जिले के बफर स्टॉक डिपो से पूर्वी बिहार के लोगों को बालू-गिट्टी मंगवाने में परिवहन व्यय अधिक देना पड़ रहा था. इस परेशानी को दूर करने के लिए बांका जिले में भी बफर स्टॉक डिपो बनाया गया है. जरूरत के अनुसार अन्य बफर स्टॉक डिपो खोलने पर विचार किया जायेगा. इस समय पटना व बांका जिले के बफर स्टॉक डिपो को ज्यादा सक्षम बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है.
