पटना : बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. आरसीपी ने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार सिर्फ वोट की राजनीति नहीं करते हैं. वह बिहार को और बेहतर करने के लिये दिन-रात लगे रहते हैं. यही उनकी असली पहचान है. एक अणे मार्ग के संवाद कक्ष में चल रहे जदयू के 22वें प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि शराबबंदी, दहेज बंदी, बाल विवाह पर रोक जैसे कार्योंको हर कार्यकर्ताओं को अपने नेता के इन संकल्पों को घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चलना होगा.
उन्होंने जिलों से आए कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछले साल 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में 4 करोड़ लोग मानव-श्रृंखला के लिए सड़कों पर उतर आए थे, जो कि अपने आप में एक विश्व-रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने एक बार फिर 21 जनवरी 2018 को दहेजप्रथा और बालविवाह के विरोध में मानव-श्रृंखला का आह्वान किया है, और इस बार पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ देना है. वहीं इस मौके पर बोलते हुए राज्यसभा सदस्य श्री हरिवंश ने कहा कि वर्तमान में जेपी आंदोलन के एकमात्र नैतिक चेहरा नीतीश कुमार हैं.
उन्होंने कहा कि जदयू में सामान्य आदमी भी उतने ही हिस्सेदार हैं, जितने अन्य लोग. हरिवंश ने अपने संबोधन में कहा कि एक वक्त था जब देश में नारा लगा करता था कि गांधी, लोहिया, जयप्रकाश, अंधेरे में तीन प्रकाश. आज इन सभी की प्रतिबद्धता को जमीन पर और प्रशासन में उतारने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. गौरतलब हो कि राजधानी पटना के सीएम आवास स्थित संवाद कक्ष में जदयू के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण चल रहा है. यहां कार्यकर्ताओं को गांव में जाकर लोगों से सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताने को भी कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
शरद गुट के चुनाव चिह्न मामले की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जदयू सांसद से मांगा जवाब, पढ़ें