संवाददाता, पटना राज्य के विवि शिक्षक एवं कर्मियों के वेतन और पेंशन के लिए 1049 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षकों-शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन-पेंशन आदि के भुगतान हेतु 2025-26 में 1094.091 करोड़ रुपये की सहायक अनुदान राशि स्वीकृत की गयी है. उन्होंने कहा कि इस सहायक अनुदान राशि में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों को वेतन मद में 460.85 करोड़ रुपये तथा गैर-वेतन मद में 633.241 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. यह अनुदान मार्च 2025 से मई 2025 तक की अवधि के लिए है. इस राशि की गणना विश्वविद्यालयों से प्राप्त जानकारी , स्वीकृत एवं कार्यरत बल तथा 50% महंगाई भत्ता को ध्यान में रखकर की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है