23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राबड़ी से करीब सात घंटे तक हुई पूछताछ, बेटी मीसा व दामाद शैलेश भी रहें मौजूद

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार की सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से आज प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पटना में करीब सात घंटे तक पूछताछ की. राबड़ी देवी ईडी के पटना कार्यालय में आधे घंटे देरी से पहुंची. राबड़ी देवी से रेलवे टेंडर घोटाला और फर्जी कंपनियां बनाकर, पैसा इधर से […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार की सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से आज प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पटना में करीब सात घंटे तक पूछताछ की. राबड़ी देवी ईडी के पटना कार्यालय में आधे घंटे देरी से पहुंची. राबड़ी देवी से रेलवे टेंडर घोटाला और फर्जी कंपनियां बनाकर, पैसा इधर से उधर करने के मामले में पूछताछ हुई.जानकारीके मुताबिकपूछताछके दौरान ईडी के कई सवालों को राबड़ी देवी टाल गयीं.

पूर्व में लगातार विभाग द्वारा सम्मन जारी करने के बाद राबड़ी देवी पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं जा पायीं थी, उसके बाद विभाग ने यह फैसला लिया है कि यह पूछताछ पटना में ही की जायेगी. राबड़ी देवी रेलवे होटल आवंटन घोटाले और बेनामी संपत्ति के मामले में ईडी की रडार पर हैं. राबड़ी देवी ने ईडी द्वारा जारी किये गये आठ सम्मन पर उपस्थित होकर जवाब नहीं दे पायीं थीं, उसके बाद विभाग ने यह फैसला लिया है.

राबड़ी देवी से ईडी की टीम ने लगातार पूछताछ की. विभाग के सूत्रों की मानें, तो राबड़ी देवी से पूछने के लिए 55 से60 सवालोंकी सूची तैयार की गयी थी. जानकारी के मुताबिक सभी सवालों की वीडियो रिकॉर्डिंग भीकी गयी. राबड़ी के साथ मीसा भारती औरदामादशैलेशभी मौजूद हुए. पटना कार्यालयमेंपूछताछ के दौरान राबड़ी देवी को लंच ब्रेक भी दिया गया. ईडीकेसात अधिकारी राबड़ी देवी से लगातार सवाल पूछ रहे हैं.

वहीं इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि सब यही लोग करवा रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोग डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आखिर सुशील मोदी ने कैसे कहा कि चार्जशीट होगा. लालू ने कहा कि ईडी का काम है पूछताछ करना, हमलोग इससे बिल्कुल डरने वाले नहीं हैं. राबड़ी देवी के ईडी कार्यालय निकलने से पहले लालू ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही.

यह भी पढ़ें-
बिहार : सात को बगहा से शुरू होगी सीएम की यात्रा, जानिए कब किस जिले में जायेंगे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel